होम देश मुंबई: यातायात पुलिस ने दशहरा रैली से जुड़े वाहनों के लिए पार्किंग...

मुंबई: यातायात पुलिस ने दशहरा रैली से जुड़े वाहनों के लिए पार्किंग क्षेत्र निर्धारित किए

मुंबई, तीन अक्टूबर (भाषा) मुंबई यातायात पुलिस ने सोमवार को कहा कि उसने शिवसेना के उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुटों के कार्यकर्ताओं को उनकी संबंधित दशहरा रैलियों के लिए शिवाजी पार्क और बांद्रा कुर्ला परिसर में लाने वाली कई बसों की पार्किंग के लिए आवश्यक व्यवस्था की है।

एक अधिकारी के मुताबिक, पश्चिमी और उत्तरी मुंबई से कार्यकर्ताओं को ले जाने वाली बसें सेनापति बापट मार्ग और कामगार मैदान के किनारे खड़ी होंगी, जबकि नवी मुंबई और ठाणे से आने वाली बसों को फाइव गार्डन, नथालाल पारेख मार्ग, एडनवाला रोड पर खड़ा किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ”चार पहिया वाहन, इंडिया बुल्स फाइनेंस, इंडिया बुल्स वन सेंटर और कोहिनूर स्क्वायर पर खड़े किए जाएंगे। बीकेसी रैली के लिए, बसें पारिवारिक न्यायालय के पीछे, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एमएमआरडीए परिसर के पास, जियो गार्डन के पास खड़ी की जाएंगी। कार पार्किंग जियो गार्डन के भूतल में होगी।”

भाषा फाल्गुनी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version