होम देश राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल ने ब्रिटेन के अपने समकक्ष बैरो के साथ...

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल ने ब्रिटेन के अपने समकक्ष बैरो के साथ वार्ता की

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

(फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने बृहस्पतिवार को ब्रिटेन के अपने समकक्ष टिम बैरो के साथ प्रौद्योगिकी और सुरक्षा के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने पर विस्तृत चर्चा की।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी बैरो से अलग से वार्ता की।

जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज दिल्ली में ब्रिटेन के एनएसए टिम बैरो से मिलकर अच्छा लगा। महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की गई। हमारे द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की भी समीक्षा की गई।’’

समझा जाता है कि जयशंकर और बैरो ने पश्चिम एशिया की समग्र स्थिति पर विस्तृत चर्चा की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि डोभाल और बैरो के बीच वार्ता ‘‘प्रौद्योगिकी और सुरक्षा पहल पर केंद्रित थी, जो महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों पर सहयोग को मजबूत करने के लिए एक प्रमुख द्विपक्षीय तंत्र होगा।’’

जायसवाल ने कहा, ‘‘उन्होंने द्विपक्षीय मुद्दों और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की। इस यात्रा से दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी।’’

भाषा देवेंद्र सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version