होम देश महाराष्ट्र में कोविड मरीजों से इलाज की अधिक कीमत वसूलने की 68...

महाराष्ट्र में कोविड मरीजों से इलाज की अधिक कीमत वसूलने की 68 हजार से अधिक शिकायतें मिलीं : टोपे

मुंबई, नौ मार्च (भाषा) महाराष्ट्र में अस्पतालों द्वारा कोविड-19 के मरीजों से इलाज की अधिक कीमत वसूलने और उपचार से मना करने की 68 हजार से अधिक शिकायतें मिली हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को विधानसभा में यह जानकारी दी।

राजेश टोपे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक रोहित पवार और अन्य विधायकों के सवाल का लिखित जवाब देते हुए कहा कि इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए अस्पतालों के बिल में 35.72 करोड़ रुपये की कटौती की गयी और मरीजों तथा उनके परिवारों को यह राशि लौटाई गयी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अत्यधिक बिल और अस्पतालों द्वारा इलाज से इनकार करने के बारे में कोविड​​-19 मरीजों की ओर से कुल 68,651 शिकायतें मिलीं हैं और सरकार ने ऐसी 58,631 शिकायतों का निपटारा कर दिया है। सरकार शेष शिकायतों का निपटारा करने की कोशिश कर रही है।

इसी प्रकार, महात्मा ज्योतिराव फुले और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कोविड-19 उपचार के संबंध में 2,674 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 1,773 मामलों का समाधान किया गया और मरीजों तथा उनके परिवारों को 3.94 करोड़ रुपये लौटाए गए।

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version