होम देश मोहन भागवत चार दिवसीय बिहार दौरे के क्रम में बक्सर पहुंचे

मोहन भागवत चार दिवसीय बिहार दौरे के क्रम में बक्सर पहुंचे

पटना/बक्सर, 26 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत चार दिवसीय बिहार दौरे के क्रम में शनिवार को बक्सर पहुंचे।

आरएसएस के सरसंघचालक शुक्रवार शाम पटना पहुंचे और शहर के राजेंद्र नगर इलाके में स्थित संगठन कार्यालय में रात्रि विश्राम किया। वह शनिवार सुबह पटना से बक्सर के लिए रवाना हुए।

दिवंगत धर्मावलंबी श्रीमन नारायण दास भक्तमाली उपाख्य ‘‘मामा जी’’ के दिवंगत गुरु महर्षि श्री खाकी बाबा सरकार के 53वें निर्वाण के अवसर पर बक्सर के नया बाजार में आयोजित ‘सिय-पिय मिलन’ महामहोत्सव में सरसंघचालक शामिल हुए। श्री सीता राम विवाह महोत्सव समिति आश्रम द्वारा इस महामहोत्सव का आयोजन किया गया था।

बक्सर पहुंचने पर आरएसएस प्रमुख का स्वागत आश्रम के महंत श्री राजाराम शरण दास जी ने किया। 21 नवंबर से शुरू इस समारोह के तहत शनिवार को दिन में ‘‘फुलवारी’’ एवं रात में ‘धनुष यज्ञ’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जबकि रविवार को बारात निकलेगी जो बक्सर नगर में भ्रमण करेगी। इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा जगह-जगह बारात का स्वागत किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के तहत सोमवार रात्रि में वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा भगवान राम और माता सीता के विवाह समारोह का मंचन किया जाएगा जिसमें स्थानीय लोग भी शामिल होंगे ।

शनिवार को दिन में ‘‘फुलवारी’’ कार्यक्रम के बाद भागवत कथा में भाग लेने के बाद आरएसएस प्रमुख शाम को पटना लौट आएंगे और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रविवार को छपरा के लिए रवाना होंगे। भागवत सोमवार को दरभंगा में आरएसएस के पदाधिकारियों के साथ बातचीत कर अपने बिहार दौरे का समापन करेंगे।

भाषा अनवर नेत्रपाल संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version