होम खेल टी20 टीम में जगह नहीं मिलने के बाद मुनरो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से...

टी20 टीम में जगह नहीं मिलने के बाद मुनरो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ली

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

क्राइस्टचर्च, 10 मई ( भाषा ) न्यूजीलैंड के शीर्षक्रम के बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने आगामी टी20 विश्व कप के लिये टीम में जगह नहीं मिलने के बाद शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया ।

मुनरो ने न्यूजीलैंड के लिये एक टेस्ट, 57 वनडे और 65 टी20 मैच खेलकर 3010 रन बनाये हैं । टी20 क्रिकेट में उनका औसत 156 . 44 रहा । वह उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने सभी टी20 स्पर्धाओं में मिलकर 10000 से अधिक रन बनाये हैं ।

उन्होंने 428 टी20 मैचों में 10961 रन बनाये हैं जिनमें उनका स्ट्राइक रेट 141 . 25 रहा ।

उन्होंने न्यूजीलैंड के लिये आखिरी मैच 2020 में भारत के खिलाफ टी20 खेला था ।

मुनरो ने एक बयान में कहा ,‘‘ न्यूजीलैंड के लिये खेलना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से रहा । मैंने 123 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिस पर मुझे गर्व है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘मैने लंबे समय से नहीं खेला है लेकिन मुझे वापसी की उम्मीद बनी हुई थी । अब न्यूजीलैंड की टी20 विश्व कप टीम के ऐलान के बाद मेरे लिये विदा लेने का सही समय है ।’’

वह दुनिया भर में टी20 लीग खेलते रहेंगे ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version