होम देश मेघालय चुनाव: मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने नामांकन पत्र दाखिल किया

मेघालय चुनाव: मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने नामांकन पत्र दाखिल किया

शिलांग, चार फरवरी (भाषा) मेघालय के मुख्यमंत्री एवं नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष कोनराड के संगमा ने शनिवार को वेस्ट गारो हिल्स जिले के दक्षिण तुरा विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

संगमा ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करेगी।

वह 27 फरवरी को होने वाले चुनाव में दक्षिण तुरा विधानसभा सीट से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘एनपीपी बहुमत हासिल करेगी। हम पिछले पांच वर्षों में किए गए विकास कार्यों के साथ आगे बढ़ रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विभिन्न क्षेत्रों में नींव रखी जा चुकी है, और यह चीजों को अगले स्तर पर ले जाने का समय है। निरंतरता महत्वपूर्ण है, ताकि हम अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें।’’

संगमा ने पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आपने एनपीपी के शासन में पिछले पांच वर्षों में हुए विकास कार्यों को देखा है।’’

भाषा देवेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version