होम देश मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों को भी एक जनवरी 2016 से मिलेगा सातवां...

मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों को भी एक जनवरी 2016 से मिलेगा सातवां वेतनमान : चौहान

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

भोपाल, 28 अगस्त (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि प्रदेश के शासकीय मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों को एक जनवरी 2016 से सातवां वेतनमान दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के शासकीय चिकित्सालयों के सभी विभागों के चिकित्सकों को समयबद्ध वेतनमान दिया जायेगा और बिना पदोन्नति की बाध्यता के पाँच, 10 और 15 वर्ष में वेतन वृद्धि मिलेगी।

चौहान ने यहाँ शासकीय महात्मा गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय में 2,000 बिस्तर वाले अस्पताल के निर्माण कार्य, नर्सिंग कॉलेज एवं हॉस्टल तथा ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर के लोकार्पण एवं भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।

इस अवसर पर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मध्य प्रदेश देश का सबसे तेज गति से विकास करने वाला राज्य बन गया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान लगातार स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन का कार्य कर रहे हैं। प्रदेश में हिन्दी में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू की गई है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत बड़ा कार्य किया है,तथा प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। भाषा रावत रावत शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version