होम देश ‘हनुमान को चमड़ा पहने दिखाया’- ‘आदिपुरुष’ के निर्देशक को MP के मंत्री...

‘हनुमान को चमड़ा पहने दिखाया’- ‘आदिपुरुष’ के निर्देशक को MP के मंत्री की कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

फिल्म का पहला 3-डी ट्रेलर 2 अक्टूबर को सरयू नदी के पास अयोध्या में जारी किया गया था, जिसमें प्रभास ने भगवान राम, सैफ अली खान ने रावण और कृति सनोन ने सीता के रूप में अभिनय किया है.

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, फाइल फोटो | प्रवीण जैन | दिप्रिंट

नई दिल्ली: ब्रह्मास्त्र पर हुए हंगामे के बीच एक और बॉलीवुड मूवी आदिपुरुष को लेकर बवाल हो गया है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को फिल्म निर्माताओं से फिल्म के अंदर से कुछ विवादित सीन हटाने को लेकर चेतावनी दी है जो हिंदू धर्म को गलत तरीके से प्रदर्शित कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि इस मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘फिल्म आदिपुरुष में कई आपत्तिजनक दृश्य हैं जो हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करते हैं. इस पर मैं फिल्म के निर्माता-निर्देशक ओम राउत को पत्र लिख रहा हूं. इसके बाद भी अगर आपत्तिजनक सीन नहीं हटाए गए तो हम कानूनी कार्रवाई करने पर विचार करेंगे.’

फिल्म का पहला 3-डी ट्रेलर 2 अक्टूबर को सरयू नदी के पास अयोध्या में जारी किया गया था, जिसमें प्रभास ने भगवान राम, सैफ अली खान ने रावण और कृति सेनन ने सीता के रूप में अभिनय किया है. फिल्म का 50 फीट का पोस्टर और टीजर भी लॉन्च किया गया है.

नरोत्तम मिश्रा ने देवताओं की वेश-भूषा को लेकर भी सवाल उठाए, मैंने फिल्म का ट्रेलर देखा है. इसमें आपत्तिजनक सीन मौजूद हैं. हमारी आस्था के केंद्र बिंदुओं को जिस रूप में दिखाया गया है, वह अच्छा नहीं है. उदाहरण के लिए हनुमान जी को चमड़े की पोशाक पहने दिखाया गया है जबकि हनुमान जी के चित्रण में अलग से कहा गया है कि कानन कुंडल कुंचित केसा, हाथ वज्र और ध्वजा विराजे. इसमें उनके सभी वस्त्र बताए गए हैं. यह आस्था पर कुठाराघात है. यह धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले दृश्य हैं.

इससे पहले मिश्रा ने कहा था कि सरकार फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री काली को राज्य में प्रतिबंधित करने पर विचार कर रही है, क्योंकि इसमें देवी काली के बारे में अपमानजनक टिप्पणी है.

इससे पहले, विहिप की युवा शाखा, बजरंग दल ने 2011 में रणबीर के बीफ के शौकीन होने के एक इंटरव्यू के सामने आने के बाद उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र के बहिष्कार का आह्वान किया था. ‘मेरा परिवार पेशावर से है… मैं बीफ का बहुत बड़ा शौकीन हूं.’ इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गोमांस के मामले पर संकेत दिया कि विरोध का एक वैध कारण था. उज्जैन में बजरंग दल के विरोध के बारे में पूछे जाने पर मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा, ‘एक कलाकार को ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे.’


यह भी पढ़ें-कैसे आरएसएस प्रचारक बीएल संतोष बीजेपी के ‘रॉक स्टार’ महासचिव के रूप में उभरे


Exit mobile version