होम देश प्रतिबंधित संगठन ‘बब्बर खालसा इंटरनेशनल’ के चार आतंकवादियों को उम्रकैद की सजा

प्रतिबंधित संगठन ‘बब्बर खालसा इंटरनेशनल’ के चार आतंकवादियों को उम्रकैद की सजा

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) मोहाली में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक विशेष अदालत ने प्रतिबंधित संगठन ‘बब्बर खालसा इंटरनेशनल’ से जुड़े आतंकी साजिश मामले में बृहस्पतिवार को चार आतंकवादियों को आजीवन कारावास

की सजा सुनाई। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

एनआईए की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अदालत द्वारा दोषी ठहराए गए और सजा सुनाए गए आतंकवादियों में मुख्य साजिशकर्ता कुलविंदरजीत सिंह उर्फ खानपुरिया शामिल है, जो नब्बे के दशक में कनॉट प्लेस में बम विस्फोट और दिल्ली में लाल किले पर ग्रेनेड से हमला करने सहित कई आतंकी मामलों में शामिल था।

बयान के अनुसार वह पंजाब में कई हत्याओं को अंजाम देने की साजिश रचने सहित कई आतंकी मामलों में भी वांछित था।

वह 2019 से फरार था और नवंबर 2022 में बैंकॉक से निर्वासन पर एनआईए ने उसे नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया था।

बयान में कहा गया, ‘‘आतंकवादी संगठनों और नेटवर्क के खिलाफ लड़ाई में एनआईए की एक बड़ी जीत। मोहाली में एनआईए की विशेष अदालत ने प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से संबंधित आतंकी साजिश मामले में चार आतंकवादियों को उम्रकैद की सजा सुनाई।’’

भाषा शोभना संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version