होम देश बंगाल सरकार ने मतदान के दिन स्थानीय स्तर पर सार्वजनिक अवकाश की...

बंगाल सरकार ने मतदान के दिन स्थानीय स्तर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

कोलकाता, 28 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार ने सात चरण के लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के दौरान संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों और विधानसभा क्षेत्रों में सभी राज्य संचालित सरकारी कार्यालय, निगम, बोर्ड, वैधानिक और स्थानीय निकाय तथा शिक्षण संस्थान मतदान की संबंधित तिथियों पर बंद रहेंगे ताकि प्रत्येक कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में राज्य की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।

राज्य की 42 लोकसभा सीट के लिए चुनाव सात चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, सात, 13, 20, 25 और एक जून को होंगे। दो विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव सात मई और एक जून को होंगे।

भाषा शोभना संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version