होम देश बेटी की किडनी से लालू को मिलेगी नई जिंदगी, ऑपरेशन से पहले...

बेटी की किडनी से लालू को मिलेगी नई जिंदगी, ऑपरेशन से पहले रोहिणी बोली दुआ कीजिए

पूर्व मुख्यमंत्री बीते कई सालों से किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी देना का फैसला किया है.

लालू यादव अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के साथ | फोटो: twitter/@RohiniAcharya2

नई दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट आज सिंगापुर के एक अस्पताल में होना है. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपनी एक किडनी देने का फैसला किया है. आज सुबह रोहिणी ने ट्वीट कर लोगों से प्रार्थना करने की अपील की.

प्री-सर्जरी कामयाब

लालू प्रसाद यादव रविवार को अस्पताल में भर्ती हुए थे जहां उनकी जांच की गई थी. साथ ही उनकी बेटी रोहिणी आचार्य की भी किडनी प्रत्यारोपण से पहले जांच की गई. प्री- सर्जरी टेस्ट कामयाब होने के बाद आज उनके किडनी का ट्रांसप्लांट होना है.

बता दें कि राजद प्रमुख काफी समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं. बीते कई सालों से वो डायलिसिस पर हैं. साथ ही वो कई अन्य बीमारियों से भी पीड़ित हैं. अभी लालू प्रसाद यादव की किडनी लगभग 30 प्रतिशत ही काम कर रही है लेकिन ट्रांसप्लांट सफल होने के बाद उनकी किडनी 70 प्रतिशत काम करने लगेगी.

लोगों से दुआ करने की अपील

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य अपने पति समरेश सिंह के साथ सिंगापुर में रहती हैं. उनके पति सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. रोहिणी अपने पिता के काफी करीब हैं. वो लगातार अपने पिता लालू यादव के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. कल ही उन्होंने ट्विटर पर अपने पिता के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लोगों से दुआ करने की अपील की और लिखा, ‘जिन्होंने लाखों-करोड़ों जनता को दी आवाज, उनके लिए दुआ करें सब मिलकर आज.’


यह भी पढ़ें: सीता के लिए मंदिर, नीतीश के लिए वोट? कैसे हिंदू धर्म बना बिहार की राजनीति का केंद्र


 

Exit mobile version