होम देश रेहाना और ग्रेटा थनबर्ग ने पूछा -‘हम क्यों नहीं बात करते किसान...

रेहाना और ग्रेटा थनबर्ग ने पूछा -‘हम क्यों नहीं बात करते किसान मुद्दे पर’, और दो भागों में बंट गया सोशल मीडिया

इंटरनेशनल पॉप सिंगर रेहाना और ग्रेटा ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन पर लोगों को एक जुट होने के लिए कहा है और पूछा कि हम इसपर बात क्यों नहीं कर रहे हैं. जिसपर सोशल मीडिया में दुनिया दो भागों में बंटी दिखी.

फोटो: रेहाना और ग्रेटा थनबर्ग/ स्रोत /ट्विटर

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के बॉर्डर पर कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसानों के प्रदर्शन पर अब विदेशों में आवाज उठने लगी है. दो महीने से अधिक समय से दिल्ली के बॉर्डर पर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में दुनियाभर के सेलीब्रिटीज भी आ गए हैं.

मंगलवार को इंटरनेशनल पॉप सिंगर रेहाना ने सीएनएन की खबर को री- ट्वीट कर पूछा कि हम इसपर बात क्यों नहीं कर रहे हैं. जिसपर सोशल मीडिया में दुनिया दो भागों में बंटी दिखी.

अभी रेहाना के ट्वीट पर बहस चल ही रही थी कि जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता के तौर पर दुनिया भर में छा जाने वाली ग्रेटा थनबर्ग ने भी उसी खबर को ट्वीट करते हुए अपना समर्थन दिया और एकजुट होने की बात कही.

ग्रेटा ने खबर को शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘हम भारत में चल रहे किसान आंदोलन के साथ एकजुटता से खड़े हैं.’

हालांकि कई भारतीय सेलीब्रिटीज भी सामने आए हैं जिन्होंने रेहाना और ग्रेटा का समर्थन किया है लेकिन क्रिकेटर और पूर्व गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने भारत का मोर्चा संभाला और कड़ी प्रतिक्रिया दी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

प्रज्ञान ने लिखा,’ मेरा देश हमारे किसानों पर गर्व करता है और जानता है कि वे कितने महत्वपूर्ण हैं.’

2020 में इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इस गेंदबाज ने आगे लिखा- मुझे विश्वास है कि यह मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. हमें अपने आंतरिक मामलों में किसी बाहरी व्यक्ति के दखल की आवश्यकता नहीं है.’

संसद में कृषि कानून के पास होने के बाद से ही पंजाब और हरियाणा के किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं जब उनकी बात नहीं सुनी गई तो उन्होंने दिल्ली के बॉर्डरों पर डेरा जमा रखा है. कृषि कानून को लेकर सरकार और किसान नेताओं में कई दौर की बातचीत हो चुकी है.


य़ह भी पढ़ें: इंटरनेट बंद, बैरिकेडिंग और कंटीले तार लगाने से नाराज किसान नेता बोले- नहीं बनेगा बातचीत का माहौल


किसान जहां इस कानून को खत्म करने की बात पर अड़े हैं वहीं सरकार इसमें अमेंडमेंट की बात कर रही है. इसी कृषि कानून को लेकर किसानों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली निकाल कर अपनी शक्ति दिखाने की बात कही थी और देश की राजधानी में जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. इस दिन लाल किले पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने झंडा फहरा दिया था जिसके बाद इस मामले ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया का भी ध्यान आकर्षित किया है.

हालांकि कनाडा और कई देशों के नेता दबी जुबान से पहले भी किसान आंदोलन का समर्थन करते रहे हैं और आवाज बुलंद करने की कोशिश की है लेकिन रेहाना और ग्रेटा के किसान आंदोलन पर ट्वीट के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है.

अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार रिहाना ने मंगलवार को किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए ट्वीट किया. इसके साथ ही उन्होंने प्रदर्शन स्थल पर इंटरनेट बंद करने की आलोचना की.

रिहाना (32) विश्व स्तर की पहली स्टार हैं जिन्होंने किसान आंदोलन को समर्थन दिया है. उन्होंने सीएनएन के एक लेख के साथ ट्वीट किया, ‘हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? हैशटैग किसान आंदोलन.’

रिहाना के ट्विटर पर दस करोड़ फॉलोवर हैं और उनके इस ट्वीट को एक घंटे में हजारों लोगों ने रीट्वीट किया.

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने रिहाना के ट्वीट की प्रशंसा की, वहीं दूसरी तरफ अभिनेत्री कंगना रनौत ने इसकी आलोचना की.

इसके तुरंत बाद कंगना रनौत ने रिहाना के ट्वीट का जवाब दिया. रिहाना के ट्वीट पर कंगना रनौत ने जवाब देते हुए कहा, ‘कोई भी बात इसलिए नहीं कर रहा है, क्योंकि ये किसान नहीं, आतंकवादी हैं. जो भारत को बांटना चाहते हैं ताकि चीन हमारे देश पर कब्जा कर ले और यूएसए जैसी चाइनीज कॉलोनी बना दे. चुपचाप रहो बेवकूफ. हम तुम्हारे जैसे मूर्ख नहीं हैं, जो अपने देश को बेच दें.’

यही नहीं इन सबके बीच पर्यावरण को लेकर नौ वर्षीय लिकप्रिया कंजुम ने भी ट्वीट कर लोगों को किसानों के प्रति एकजुट होने की बात कही और भारतीय सेलीब्रिटी के इस आंदोलन में कुछ न बोलने को लेकर भी अपनी बात रखी. कंजुम ने लिखा, ‘ हमारे लाखों गरीब किसान इस ठंड में सड़कों पर सोने को मजबूर हैं, ये आपसे कुछ नहीं चाहते हैं. एक ट्वीट, प्यार और सपोर्ट.आपकी एकजुटता उनके लिए मायने रखती है.’

उन्होंने आगे लिखा हमारे भारतीय सेलीब्रिटी कहीं गुम हैं.


यह भी पढ़ें: जम्हूरियत के जागीरदारों के खेतों में फूटती लोकतंत्र की नई कोंपलें


 

Exit mobile version