होम देश जम्मू कश्मीर सरकार को अल्पसंख्यकों के बीच विश्वास बहाल करना चाहिए :...

जम्मू कश्मीर सरकार को अल्पसंख्यकों के बीच विश्वास बहाल करना चाहिए : अल्ताफ बुखारी

जम्मू, चार जून (भाषा) जम्मू और कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने कश्मीर में बेकसूर लोगों की हत्या की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की और घाटी के लोगों से आगे आने तथा अल्पसंख्यकों के बीच विश्वास बहाल करने के सरकार के प्रयासों का समर्थन करने की अपील की।

जम्मू कश्मीर के कुलगाम और बडगाम जिलों में राजस्थान निवासी 29 वर्षीय बैंक प्रबंधक और बिहार के एक मजदूर की निशाना बनाकर की गई हत्याओं की पृष्ठभूमि में बुखारी का यह बयान आया है। एक मई से केंद्र शासित प्रदेश में आतंकियों द्वारा निशाना बनाकर किए गए हमलों में आठ लोगों की जान गई है। इनमें से तीन पुलिसकर्मी और पांच आम नागरिक थे।

बुखारी ने कहा कि सरकार को विभिन्न सरकारी विभागों में काम करने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और दूर-दराज के क्षेत्रों में अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों की पोस्टिंग से बचना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘अल्पसंख्यकों के जीवन की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है। इन परिस्थितियों में, लोगों को उनके कार्यस्थल और आवास पर पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करके उनका विश्वास बहाल किया जा सकता है।’’

बुखारी ने कश्मीर घाटी के लोगों से अल्पसंख्यकों के बीच विश्वास बहाली के लिए आगे आने और सरकार का समर्थन करने की भी अपील की। बुखारी ने कहा, ‘‘हम कश्मीर में बेगुनाह लोगों की हत्या की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग करते हैं, जिससे अल्पसंख्यकों में डर समा गया है।’’

बुखारी की मौजूदगी में शनिवार को आर एस पुरा से वकील डिंपल कुमार मोत्तन और जम्मू से वकील मनमीत सिंह अपनी पार्टी में शामिल हुए। बुखारी ने दोनों का पार्टी में स्वागत किया और उम्मीद जताई कि उनके जुड़ने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version