होम देश अंडरवाटर युद्ध करने में प्रशिक्षित पाक कमांडो ने कच्छ की खाड़ी में...

अंडरवाटर युद्ध करने में प्रशिक्षित पाक कमांडो ने कच्छ की खाड़ी में प्रवेश किया : इंटेलीजेंस एजेंसी

पाकिस्तानी कमांडो समुद्री रास्ते के जरिए भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर सकते हैं. हालांकि सुरक्षा एजेंसियां सर्तक हैं और दिल्ली से लेकर गुजरात तक हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

A Pakistani soldier stands guard on a street in Karachi (Representational image) | Asim Hafeez/Bloomberg News
कराची की सड़क पर पाकिस्तानी सैनिक (प्रतिकात्मक फोटो) | असीम हाफ़िज़ / ब्लूमबर्ग न्यूज़

नई दिल्ली: इंटेलीजेंस एजेंसियों ने गुरुवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पाकिस्तान के अंडरवाटर कॉम्बेट (पानी के अंदर युद्ध) में प्रशिक्षित कमांडो गुजरात से सटे कच्छ की खाड़ी में प्रवेश कर गए हैं.

जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है. दुनिया भर में सिर पीटने के बाद पाकिस्तान को कहीं ठौर-ठिकाना नहीं मिल रहा तो अब भारत पर नापाक मंसूबे से वार करना चाहता है. खबर है कि पाकिस्तानी कमांडो समुद्री रास्ते के जरिए भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर सकते हैं. हालांकि सुरक्षा एजेंसियां सर्तक हैं और दिल्ली से लेकर गुजरात तक हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

https://twitter.com/ANI/status/1166959574982615040?s=20

इंटेलीजेंस सूत्रों के अनुसार बीएसएफ और इंडियन कोस्ट गार्ड सहित दूसरी सुरक्षा एजेंसियों को इस सूचना के बाद हाई अलर्ट कर दिया गया है. इंटेलीजेंस सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार आतंकी कच्छ की खाड़ी और सर क्रीक क्षेत्र से एक छोटी बोट के सहारे भारतीय सीमा में प्रवेश कर गए हैं. आतंकी खतरे को देखते हुए सीमाक्षेत्र पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. यहीं नहीं गुजरात के कांडला बंदरगाह की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

मिली खुफिया जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी कमांडो कच्छ क्षेत्र के समुद्री रास्ते के जरिए भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर सकते हैं. ऐसा अनुमान है कि कमांडों सांप्रदायिक सद्भाव में भी खलल डाल सकते हैं या गुजरात में आतंकी हमलों को अंजाम दे सकते हैं. बता दें कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान बार-बार न्यूक्लीयर हमले की धमकी देते रहे हैं.

Exit mobile version