होम देश टोक्यो में भारतीय निशानेबाजों को ‘आइसोलेशन’ की जरूरत नहीं, 19 जुलाई से...

टोक्यो में भारतीय निशानेबाजों को ‘आइसोलेशन’ की जरूरत नहीं, 19 जुलाई से शुरू करेंगे प्रैक्टिस

भारत के दूसरे खेलों के खिलाड़ी स्वदेश से जा रहे हैं और उन्हें टोक्यो पहुंचने पर तीन दिन तक आइसोलेशन में रहना होगा.

भारतीय निशानेबाज की टुकड़ी/@OfficialNRAI

नई दिल्ली: भारतीय निशानेबाजों को ओलंपिक खेलों से पहले आइसोलेशन पर रहने की आवश्यकता नहीं है और वे 19 जुलाई से अभ्यास शुरू कर देंगे. भारतीय निशानेबाजी दल शनिवार को तड़के खेल गांव पहुंचा जहां उन्हें उनके कमरे सौंप दिये गये.

निशानेबाजी की स्पर्धाएं असाका शूटिंग रेंज पर होगी जो कि उत्तर पश्चिम टोक्यो में सैइतामा में स्थित है. इसी स्थल पर 1964 ओलंपिक में भी निशानेबाजी प्रतियोगिता हुई थी.

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के सचिव राजीव भाटिया ने कहा, ‘उन्हें खेल गांव में कमरे आवंटित कर दिये गये हैं और वे 19 जुलाई से प्रैक्टिस शुरू करेंगे. उन्हें आइसोलेशन या अलग थलग रहने की जरूरत नहीं है क्योंकि वे क्रोएशिया से वहां पहुंचे हैं. ’

उन्होंने बताया कि नारिता हवाई अड्डे पर सहजता से सभी औपचारिकताएं पूरी की गयी और निशानेबाजी दल को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई.

खिलाड़ी सोमवार को शूटिंग रेंज का दौरा कर सकते हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा, ‘यूरोप से लंबी उड़ान के बाद वे थके हैं. वे पर्याप्त विश्राम करने के बाद ही अभ्यास शुरू करेंगे.’

ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होकर आठ अगस्त को समाप्त होंगे. निशानेबाजी की स्पर्धाएं उद्घाटन समारोह के अगले दिन से शुरू हो जाएंगी और 10 दिन तक चलेंगी.

भारत के दूसरे खेलों के खिलाड़ी स्वदेश से जा रहे हैं और उन्हें टोक्यो पहुंचने पर तीन दिन तक आइसोलेशन में रहना होगा.


यह भी पढ़ें: जापान ने टोक्यो ओलंपिक से दो सप्ताह पहले COVID-19 के कारण इमरजेंसी की घोषणा की


 

Exit mobile version