होम देश हल्की बारिश से सुहाना हुआ दिल्ली का मौसम, मौसम विभाग ने दी...

हल्की बारिश से सुहाना हुआ दिल्ली का मौसम, मौसम विभाग ने दी चक्रवात की चेतावनी

आईएमडी ने गुजरात के तटवर्ती इलाकों में चक्रवाती तूफान 'वायु साइक्लोन' आने की चेतावनी दी है.

नई दिल्ली:  दिल्ली एनसीआर सहित पूरा उत्तर भारत जहां भीषण गर्मी की ताप झेल रहा है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूरे दक्षिण भारत और पश्चिमी तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान आने की चेतावनी दी है. गौरतलब है कि दो दिन पहले शनिवार को मानसून ने दक्षिण भारत स्थित केरल तट पर दस्तक दे दी है. वहीं मंगलवार को सुबह  धूल-धूल भरी हवा चलने के बाद हल्की बारिश हुई, जिससे दिल्ली वालों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुजरात के तटवर्ती इलाकों में चक्रवाती तूफान ‘वायु साइक्लोन’ आने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर से उठने वाला चक्रवाती तूफान वायु 75 किलोमीटर से लेकर अधिकतम 135 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के साथ प्रदेश के कई इलाकों में चलेगा.

चक्रवाती तूफान 12-13 जून को सौराष्ट्र तट पर दस्तक दे सकता है. तूफान के कारण अहमदाबाद, गांधीनगर और राजकोट समेत तटवर्ती इलाके वेरावल, भुज और सूरत में हल्की बारिश हो सकती है. आईएमडी के अनुसार, 90-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज पवन चलेगा और अरब सागर से लगे उत्तरपूर्वी इलाके में इसकी रफ्तार 115 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.

मौसम विभाग ने कहा कि 12 जून को दक्षिण गुजरात और महाराष्ट्र के तटवर्ती इलाके में 50-60 किलोमीटर से लेकर 70 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी और 13 जून को इसकी रफ्तार अरब सागर से सटे उत्तरी इलाके में 110-120 किलोमीटर से लेकर 135 किलोमीटर हो जाएगी.

बता दें कि दिल्ली में गर्मी ने सोमवार को दस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. कल पालम हवाई अड्डे के पास करीब 48 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. जो अभी तक सबसे अधिक तापमान कहा जा रहा है. सफदरजंग में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 17 जून 1945 को सबसे ज्यादा तापमान 46.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. मौसम विभाग ने पहले ही 10 जून के लिए भीषण गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी कर रखा था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

मंगलवार सुबह होते ही गर्मी ने एक बार फिर अपनी धूप की चटक के बीच धूल भरी आंधी आने की संभावना दिखाई दे रही है. वहीं राजधानी में कई जगहों पर हल्की बारिश भी हुई जिससे मौसम में बदलाव देखा गया है. मंगलवार सुबह दिल्ली के पालम में 33 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. इसके साथ ही आज दिल्ली-एनसीआर की हवा में धूल-धूल साफ देखी जा सकती है. यह संकेत है कि इस समय गर्मी के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है.

मौसम विभाग ने किया ऑरेंज अलर्ट जारी

बढ़ती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने मंगलवार 11 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट और 12 जून व 13 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन तक गर्मी से राहत के संकेत नहीं हैं.

बता दें कि ऑरेंज अलर्ट के तहत मौसम विभाग का कहना है कि अगर बहुत जरूरी न हो तो घर और ऑफिस में ही रहें क्योंकि गर्म हवा और चिलचिलाती धूप से परेशानी बढ़ सकती है. इस दौरान चक्रवात में हवा की तेजी 65-75 किलोमीटर प्रतिघंटा होती है. जिससे जान-माल हानि की प्रबल संभावना देखी गई है.

वहीं, लू के थपेड़े भी लगते रहेंगे. मंगलवार को तापमान 46 डिग्री तक रहने की संभावना है. हालांकि शाम होते-होते 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है. 12 व 13 जून को धूल भरी आंधी के साथ-साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इस कारण तापमान में मामूली गिरावट होगी. वहीं येलो अलर्ट में 60.5 एमएम की बारिश होने की संभावना बनी रहती है.

उप्र में उमस भरी गर्मी, कई स्थानों पर बौछारें पड़ने की उम्मीद

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और इसके आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को सुबह से ही तेज धूप निकली है और उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. लखनऊ का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार, जबरदस्त गर्मी, उमस के चलते सूबे में कई स्थानों पर अगले दो दिन तेज हवाएं चलने व गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है. इससे थोड़ी राहत मिल सकती है.

लखनऊ में आंधी-पानी की संभावना कम है. अभी उमस भरी गर्मी से भी निजात मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है.

लखनऊ मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक, गोरखपुर का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 34 डिग्री, अलीगढ़ का 38 डिग्री, आगरा का 41 डिग्री, फिरोजाबाद का 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

राजधानी लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 42.3 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था.

Exit mobile version