होम देश भारत ने फिर पाकिस्तान को दी चेतावनी, तीन नागरिकों की मौत पर...

भारत ने फिर पाकिस्तान को दी चेतावनी, तीन नागरिकों की मौत पर विदेश मंत्रालय ने लगाई फटकार

तीन बेगुनाह भारतीय नागरिकों की मौत पर भारत ने पाकिस्तान को कड़ा वक्तव्य जारी करते हुए चेतावनी दी है. सीमापार से मोर्टार से गोलाबारी हो रही है.

युद्धविराम
प्रतीकात्मक फोटो/ फोटो कॉमन्स

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहे पाकिस्तान को भारत ने एकबार फिर फटकार लगाते हुआ ऐसी हरकतों से बाज आने को कहा है. रविवार को कुपवाड़ा में पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में तीन नागरिकों की मौत के बाद विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है.

पाकिस्तान ने सोमवार को पुंछ और कठुआ जिले में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अग्रिम चौकियों और गांवों में गोलाबारी की जिसका भारतीय सुरक्षा बलों ने करारा जवाब दिया है. सीमा पार से मोर्टार से हुई गोलाबारी में शनिवार को तीन नागरिक मारे गए थे.

आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया,’ भारत ने जम्मू कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा संघर्ष विराम के उल्लंघन में तीन नागरिकों की मौत पर सोमवार को पाकिस्तान को कड़ा वक्तव्य जारी किया है.

बिना किसी उकसावे के पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने सोमवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिससे एक नाबालिग सहित तीन लोगों की मौत हो गयी.

एक सूत्र ने बताया कि तीन बेगुनाह भारतीय नागरिकों की मौत पर पाकिस्तान को कड़ा वक्तव्य जारी किया गया. आम तौर पर इस तरह का वक्तव्य किसी गतिविधि पर विरोध जताने के लिए जारी किया जाता है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

रविवार को केरन सेक्टर में घुसपैठिए आतंकियों के एक समूह का सफाया किए जाने के अभियान के दौरान पांच जवान शहीद हो गए .

जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटे जाने के फैसले के बाद पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं बढ़ गयी हैं. भारतीय सैनिकों ने भी पाकिस्तान की कार्रवाई का करारा जवाब दिया है .

अधिकारियों ने बताया कि सुबह पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास मेंढर सेक्टर में पाकिस्तान की सेना ने गोलाबारी की थी

पाकिस्तानी रेंजरों ने भी हीरानगर सेक्टर के विभिन्न गांवों में रात में दौरान अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर संघर्षविराम का उल्लंघन किया.

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से चांदवा और आसपास के इलाकों में रविवार की रात करीब पौने नौ बजे गोलाबारी शुरू हुई और सुबह चार बजे तक चली. उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने इसका करारा जवाब दिया.

सोमवार को भी पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर फायरिंग की है. पाकिस्तान ने एलओसी के नजदीक स्थित पुंछ जिले के खारी खरमादा सेक्टर के पास फायरिंग की. भारतीय सेना ने इसका जोरदार जवाब दिया.

हमलावर हथियार लेकर भागे

जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के एक सुदूरवर्ती गांव में सोमवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने हमला कर एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की हत्या कर दी तथा उनके एक सहकर्मी को गंभीर रूप से घायल कर दिया. आतंकी हमला करने के बाद दोनों की सर्विस राइफल लेकर भाग गये.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना दक्षिण प्रखंड के ऊंचाई पर स्थित तांडर गांव में दोपहर 1.30 बजे घटी जब दोनों अधिकारियों पर गश्त के दौरान कुल्हाड़ियों से हमला किया गया.

अधिकारी ने बताया कि एसपीओ बासित इकबाल की मौत हो गयी वहीं एसपीओ विशाल सिंह मौत से लड़ रहे हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जाती है. घायल एसपीओ को इलाज के लिए हवाई मार्ग से जम्मू लाया गया.

अधिकारी ने बताया, ‘दो हमलावरों की पहचान आशिक हुसैन और बशारत हुसैन के तौर पर की गयी है. आशिक हुसैन बलात्कार के एक मामले में आरोपी है और उसे किश्तवाड़ के केंद्रीय कारागार से करीब बीस दिन पहले ही जमानत पर छोड़ा गया था. दोनों स्थानीय नागरिक हैं.’

उन्होंने बताया कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि हमले को अंजाम देने में क्या उनकी मदद किसी अन्य आतंकवादी ने की.

अधिकारी के मुताबिक सेना और पुलिस ने हमलावरों का पता लगाने तथा चोरी गये हथियारों को खोजने के लिए संयुक्त तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

उन्होंने कहा कि जम्मू जोन के आईजी मुकेश सिंह तथा डोडा-किश्तवाड़-रामबन रेंज के डीआईजी अब्दुल जब्बार किश्तवाड़ पहुंच गये हैं.

Exit mobile version