होम देश इमरान खान तालिबान पर सवाल से बचे, भारत से बातचीत में रुकावट...

इमरान खान तालिबान पर सवाल से बचे, भारत से बातचीत में रुकावट के लिए RSS को जिम्मेदार ठहराया

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री खान मीडिया के दूसरे सवाल पर कि क्या तालिबान पर आपका कंट्रोल नहीं है तो वो इसका जवाब देने से बचते दिखे.

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान मीडिया के सवाल का जवाब देते हुुए | ANI

नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत में रुकावट के लिए भारतीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) को जिम्मेदार ठहराया, वहीं तालिबान से जुड़े सवाल से वह बचते नजर आए.

इमरान खान उज्बेकिस्तान के ताशकंद में सेंट्रल-साउथ-एशिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने पहुंचे थे.

इमरान खान ने मीडिया के एक सवाल जिसमें पूछा गया कि बात और आतंकवाद दोनों एक साथ चल सकता है, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ रिश्ते को बेहतर करना चाहता है लेकिन आरएसएस की विचारधारा बीच में आ जाती है.

इमरान खान ने कहा, ‘भारत से तो हम कह सकते हैं कि कितनी देर से इंतजार कर रहे हैं कि सिविलाइज्ड होकर हम साए बनकर रहें लेकिन करें तो क्या करें एक आरएसएस की आइडियोलॉजी रास्ते में आ गई है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

वहीं मीडिया के दूसरे सवाल पर कि क्या तालिबान पर आपका कंट्रोल नहीं है तो उन्होंने इसका जवाब दिए बिना आगे बढ़ गए.

वहीं इमरान खान के भारत-पाकिस्तान के संबंधों पर बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि आतंकवाद की जड़ें पाकिस्तान में हैं. इमरान खान अपने देश के आतंकी ठिकानों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं. आरएसएस को दोष देने का कोई मतलब नहीं है, यह उनके द्वारा दिया गया एक अनावश्यक बयान है. आरएसएस सद्भाव का उपदेश देता है.

Exit mobile version