होम एजुकेशन कोरोनावायरस के कहर को ध्यान में रखते हुए रद्द की गई नीट...

कोरोनावायरस के कहर को ध्यान में रखते हुए रद्द की गई नीट की परीक्षा

कोरोना महामारी के प्रकोप की वजह से नीट के अलावा जेईई की परिक्षाएं भी स्थगित हैं. ऐसे मेें शिक्षा मंत्री ने संभावित समय के सकेंत दिए हैं.

पंक्ति ने खड़ी छात्राएं (प्रतीकात्मक तस्वीर) । एएनआई

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने नेशनल इलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (नीट) को स्थगित करने का फैसला लिया है.

मामले पर ट्वीट करते हुए शिक्षा मंत्री रमेश निशंक पोखरियाल ने लिखा, ‘जैसा कि परिजनों और छात्रों को विभिन्न परीक्षा सेंटरों पर जाना पड़ेगा. इससे होने वाली समस्या की वजह से मैंने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को नीट (यूजी) और जेईई मेन की परीक्षा को मई के आख़िरी हफ्ते तक स्थगित करने को कहा है.’

https://twitter.com/DrRPNishank/status/1243543707170856961

2020 में होने वाली इस परीक्षा से जुड़े एडमिट कार्ड शुक्रवार को यानी आज जारी होने वाले थे. इससे जुड़ी तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. अंतत: ये जानकारी आई है कि इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है.

नीट का टेस्ट एक देशव्यापी प्री-मेडिकल अंडर ग्रैजुएट टेस्ट होता है. इसमें देश भर के वो छात्र शामिल होते हैं जो सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं. तीन घंटे की अवधि वाली ये परीक्षा ऑब्जेक्टिव सवालों और ओएमआर पर आधारित होने वाली थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इसके पहले एम्स और जेआईपीएमईआर के अलावा सभी राज्यों और केंद्र के मेडिकल कॉलेजों के लिए नीट की परीक्षा एक साथ हुई थी. इस साल से एम्स और जेआईपीएमईआर को भी अपवाद से हटा दिया गया था और सारी परीक्षाएं साथ होनी थी.

नीट की 2020 से जुड़ी परीक्षा का एडमिट कार्ड शुक्रवार को इसकी वेबसाइट पर जारी किया जाना था. फिलहाल इस पर विराम लग गया है. इसके पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई (ज्वाइंट इंजीनियरिंग एक्ज़ान) की परीक्षा को भी कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए स्थगित कर दिया.

इंजीनियरिंग के अंडरग्रैजुएट छात्रों से जुड़ी ये परीक्षा अप्रैल में होनी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऐसी तमाम परीक्षाओं की अगली तारीख़ से जुड़ा कोई भी फ़ैसला इसे ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा कि 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान देश और दुनिया में कोरोना वायरस के प्रकोप का क्या हाल रहता है.

Exit mobile version