होम देश हरीश रावत मेरे बड़े भाई, 100 बार माफी मांगने को तैयार: हरक...

हरीश रावत मेरे बड़े भाई, 100 बार माफी मांगने को तैयार: हरक सिंह रावत

नयी दिल्ली/देहरादून, 18 जनवरी (भाषा) भाजपा से निष्कासित होने के बाद कांग्रेस में वापसी का प्रयास कर रहे उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने मंगलवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उनके बड़े भाई की तरह हैं और वह उनसे 100 बार माफी मांगने के लिए तैयार हैं।

पौड़ी गढ़वाल जिले की कोटद्वार विधानसभा सीट से विधायक हरक सिंह रावत पहले कई वर्षों तक कांग्रेस में थे। पिछले विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले विजय बहुगुणा और हरक सिंह रावत समेत कई कांग्रेस नेताओं ने बगावत कर दी थी जिससे तत्कालीन हरीश रावत सरकार संकट में आ गई थी। फिर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

हरक सिहं रावत ने 2016 के घटनाक्रम का हवाला देते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह (हरीश रावत) मेरे बड़े भाई हैं। मैं उनसे 100 बार माफी मांगने के लिए तैयार हूं। यहां तक कि उत्तराखंड के विकास, युवाओं और उनके हितों के लिए एक लाख बार भी माफी मांग सकता हूं। मुझमें कोई अहंकार नहीं है।’’

उन्होंने यह भी कहा कि वह उत्तराखंड के हितों की रक्षा के लिए घुटने के बल भी बैठने को भी तैयार हैं।

हरीश रावत के रुख के बारे में पूछे जाने पर हरक सिंह ने कहा कि 2016 में परिस्थितियां अलग थीं, जब उन्हें बगावत करनी पड़ी थी।

उनके अनुसार, उत्तराखंड में धारचूला से मंगलौर तक या पांडुकेश्वर से जसपुर तक हरीश रावत के कद का कोई मेल नहीं है।

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि हरीश रावत हरक सिंह रावत को पार्टी में वापस लेने के पक्ष में नहीं हैं।

भाषा हक

हक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version