होम देश मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 7,154 नए मामले सामने आए, दो...

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 7,154 नए मामले सामने आए, दो मरीजों की मौत

भोपाल, 18 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,154 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,45,047 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के कारण प्रदेश में दो लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब तक कुल 10,547 लोगों ने इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवाई है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 2,106 और भोपाल में 1,339 नए मामले दर्ज किए गए। ये दोनों जिले इस बीमारी से प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 39,450 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 2,675 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 7,95,050 लोग मात दे चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में मंगलवार को 1,54,066 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई। अब तक लोगों को कुल 10,79,18,406 खुराक दी जा चुकी हैं।

भाषा दिमो अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version