होम देश करज़ई बोले, भारत-पाकिस्तान के रूखे रिश्तों ने अफ़गानिस्तान पर बहुत असर डाला...

करज़ई बोले, भारत-पाकिस्तान के रूखे रिश्तों ने अफ़गानिस्तान पर बहुत असर डाला है

‘भारत अफगानिस्तान का सबसे अच्छा दोस्त है. भारत ने अफगानिस्तान में अपार योगदान दिया है, लेकिन पाकिस्तान जो प्रभाव अफगानिस्तान पर डाल सकता था, वह किसी अन्य देश से कहीं ज्यादा है.’

रायसीना डायलॉग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलते हामिद करज़ई/ फोटो-एएनआई

नयी दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के रूखे रिश्ते की वजह से अफगानिस्तान पर काफी असर पड़ने की बात करते हुए पूर्व अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई ने गुरूवार को कहा कि दो पड़ोसियों के साथ संबंधों में संतुलन बनाकर रखना उनके देश के लिए मुश्किल हो गया है.

करजई ने यहां रायसीना डायलॉग के एक सत्र में कहा कि अफगानिस्तान पर पाकिस्तान का असर किसी अन्य देश से बहुत ज्यादा है तथा काबुल को इस्लामाबाद को बताना चाहिए कि नयी दिल्ली के साथ करीबी संबंधों का उनके रिश्ते पर असर नहीं होगा.

पूर्व अफगान राष्ट्रपति ने कहा, ‘भारत अफगानिस्तान का सबसे अच्छा दोस्त है. भारत ने अफगानिस्तान में अपार योगदान दिया है, लेकिन पाकिस्तान जो प्रभाव अफगानिस्तान पर डाल सकता था, वह किसी अन्य देश से कहीं ज्यादा है.’’

उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति ने अफगानिस्तान को बुरी तरह प्रभावित किया है.

करजई ने कहा, ‘हम भारत के सर्वश्रेष्ठ दोस्त बनना चाहते हैं और अफगानिस्तान के लोग भारत के सबसे अच्छे दोस्त साबित हुए हैं, लेकिन हम पाकिस्तान को बताएंगे कि भारत के साथ हमारा रिश्ता हमें पाकिस्तान का सबसे अच्छा भाई और दोस्त बनने से नहीं रोकने वाला.’

Exit mobile version