होम देश जेल में तबीयत बिगड़ने पर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम...

जेल में तबीयत बिगड़ने पर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम रोहतक अस्पताल में भर्ती

जेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 53 वर्षीय गुरमीत को सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रखा जाएगा.

news on gurmeet ram raheem
राम रहीम | डेरा सच्चा सौदा

चंडीगढ़ः जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रक्तचाप संबंधी समस्या होने के चलते कारावास के डॉक्टरों की सलाह के बाद बुधवार को रोहतक पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

जेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 53 वर्षीय गुरमीत को सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रखा जाएगा.

उन्होंने बताया कि गुरमीत द्वारा रक्तचाप संबंधी परेशानी की शिकायत के बाद जेल के डॉक्टरों ने उसकी जांच की, जिसके बाद उसे बेहतर उपचार के लिए रोहतक के सरकारी अस्पताल भेजा गया.

दो महिलाओं के साथ बलात्कार का दोषी ठहराए जाने के बाद वर्ष 2017 से ही गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है.

रोहतक के एक पुलिस अधिकारी ने को बताया कि अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और गुरमीत को अलग वार्ड में रखा गया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इसके अलावा पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड मामले में भी सीबीआई की विशेष अदालत ने गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सज़ा सुनाई थी. इस मामले में राम रहीम सहित अन्य चार आरोपी भी थे. इन सभी को सज़ा सुनाई गई. साल 2002 में छत्रपति ने अपने अखबार ‘पूरा सच’ में गुरमीत राम रहीम के डेरे में कथित रूप से हुए रेप केस की खबर छापी थी. इस खबर के छपने के कुछ ही दिन बाद पत्रकार को गोली मार दी गई थी.


यह भी पढ़ेंः पत्रकार हत्याकांड मामले में गुरमीत राम रहीम को उम्रकैद की सजा


 

Exit mobile version