होम देश यूपी के उन्नाव में गंगा किनारे बालू में दबी हुई मिली लाशें,...

यूपी के उन्नाव में गंगा किनारे बालू में दबी हुई मिली लाशें, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

उन्नाव में गंगा किनारे बालू में दबी हुई कुछ लाशें मिली हैं. अन्य क्षेत्रों में इसके लिए खोजबीन जारी है. मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

उन्नाव में गंगा नदी के किनारे दबी हुई लाशें मिलीं । फोटोः एएनआई

नई दिल्लीः पूरा देश कोरोना महामारी की चपेट में है. मरने वालों की संख्या को देखते हुए लोग लाशों के अंतिम संस्कार करने में भी सक्षम नहीं हो पा रहे हैं. तमाम जिलों में नदी में लाशें तैरती हुई देखी गई हैं. इसकी कड़ी में उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में गंगा नदी के किनारे बालू में कुछ लाशें दफनाई हुई मिलीं.

जिलाधिकारी ने कहा, ‘हमारी टीम को गंगा नदी के किनारे कुछ दूरी पर कुछ लाशें दबी हुई मिलीं. अन्य क्षेत्रों में भी लाशों के लिए खोजबीन जारी है. मैंने टीम को इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. उसी के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.’

बता दें कि यह पहली घटना नहीं हैं. यूपी-बिहार में गंगा नदीं में लाशों को तैरते हुए देखा गया है. मंगलवार को यूपी में बलिया जिले में गंगा नदी के तटवर्ती इलाके में सात शवों को तैरते हुए देखा गया था. तैरती हुई इन लाशों को कोविड संक्रमित होने की आशंका में प्रशासन द्वारा तटवर्ती इलाके में ही इनका अंतिम संस्कार करा के मामले की जांच के आदेश दे दिए गए थे.

इसी तरह से बिहार के बक्सर जिले के चौसा क्षेत्र में भी नदीं में 71 लाशों को तैरते हुए देखा गया. इन लाशों के डीएनए जांच के लिए सैंपल लेने के बाद उन्हें दफना दिया गया. इस घटना को देखने के बाद आसपास के गांवों में लोगों के मन में दहशत का माहौल है.


यह भी पढ़ेंः बलिया में गंगा नदी में मिले सात और शव, अंतिम संस्कार कर प्रशासन ने दिए जांच के आदेश


 

Exit mobile version