होम देश गुजरात: खेड़ा जिले में गरबा स्थल पर हुए हमले में छह लोग...

गुजरात: खेड़ा जिले में गरबा स्थल पर हुए हमले में छह लोग घायल

खेड़ा, चार अक्टूबर (भाषा) गुजरात के कच्छ जिले में कुछ लोग जबरन एक गरबा स्थल पर घुस गए और वहां हमला किया जिससे कम से कम छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात हुई इस घटना के बाद मातर तहसील के उंधेला गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।

खेड़ा के पुलिस अधीक्षक राजेश गढ़िया ने कहा, “आरिफ और जहीर नामक दो लोगों के नेतृत्व में एक समूह नवरात्रि गरबा स्थल में घुस गया और हंगामा करने लगा। उन्होंने पथराव भी किया।”

उन्होंने कहा, “छह लोग घायल हो गए। हमने गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।”

उन्होंने कहा कि घायलों में घटनास्थल पर तैनात एक होमगार्ड शामिल है।

गढ़िया ने कहा कि गांव के चौक पर गरबा नृत्य का आयोजन किया गया था और वहां पथराव की सूचना मिली थी।

उन्होंने कहा कि पथराव करने वालों की पहचान कर ली गई है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।

भाषा

जोहेब अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version