होम देश सरकार कोविड चिंताओं का हवाला दे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को बना रही...

सरकार कोविड चिंताओं का हवाला दे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को बना रही है निशाना: जयराम रमेश

नूंह (हरियाणा), 22 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में कोविड नियमों का पालन करने की नसीहत देते हुए केंद्र सरकार द्वारा लिखा गया पत्र तीन भाजपा सांसदों की चिंताओं पर आधारित था न कि विशेषज्ञों या वैज्ञानिकों की सलाह पर।

उन्होंने केंद्र सरकार पर चुनिंदा ढंग से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को निशाना बनाने का भी आरोप लगाया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर उनसे अनुरोध किया था कि यदि कोविड नियमों का पालन नहीं किया जा सकता, तो वे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को निलंबित करने पर विचार करें। मांडविया के पत्र के बाद रमेश का यह बयान आया है।

कांग्रेस की यह यात्रा सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी जो तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और राजस्थान से होते हुए अब हरियाणा में है। यात्रा का समापन कश्मीर में होगा।

कांग्रेस महासचिव (संचार) रमेश ने कहा, ‘‘ यदि विशेषज्ञों की सलाह होती या किसी चिकित्सा संस्थान, जनस्वास्थ्य या वैज्ञानिक संस्थान की सलाह पर किसी नियम का पालन किया जाना होता तो उसका पालन करना हमारी जिम्मेदारी हो जाती है। हम राजनीतिक दिशानिर्देश का विरोध करेंगे, वैज्ञानिक दिशानिर्देशों का नहीं।’’

उन्होंने कहा कि गांधी को लिखे पत्र में मांडविया ने कोरोना वायरस के फैलने पर तीन भाजपा सांसदों द्वारा प्रकट की गयी चिंता का हवाला दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘ यह पत्र तीन भाजपा सांसदों की ओर से प्रकट की गयी चिंताओं पर आधारित था न कि विशेषज्ञों या वैज्ञानिकों की सलाह पर और स्वास्थ्य मंत्री अचानक राहुल गांधी को पत्र भेज देते हैं।’’

उन्होंने कहा कि यात्रा में भाग ले रहा हर ‘भारतयात्री’ पूरी तरह टीकाकरण करवा चुका है और ‘‘ कई ने तो बूस्टर डोज भी लगवा ली है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ अबतक भारत जोड़ो यात्रा में कोविड का एक भी मामला सामने नहीं आया है।’’

भाजपा को निशाने पर लेते हुए रमेश ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक गंभीर जनस्वास्थ्य मुद्दे पर राजनीति की जा रही है। उन्होंने कहा कि 2020 में जब से कोविड महामारी फैली, तब से ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले का राजनीतिकरण गलत है लेकिन सरकार ‘चुनिंदा ढंग से’ यात्रा को निशाना बना रही है।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि यदि स्थिति गंभीर है तो संसद सत्र को स्थगित कर दिया जाना चाहिए, मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया जाना चाहिए तथा अंतरराष्ट्रीय उडानें बंद कर दी जानी चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ चीन से आयात बंद कर दीजिए, लेकिन आप ऐसा करने को तैयार नहीं हैं क्योंकि चीनी कंपनियां आपकी मदद करती हैं।’’

चीन और अन्य देशों में हाल में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक तेज वृद्धि सामने आयी है।

कांग्रेस नेता ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पर भी यह कहते हुए निशाना साधा कि वह भाजपा की ‘‘बी’’ टीम है।

रमेश ने कहा, ‘‘ घटनाक्रम समझिए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने गांधी को पत्र लिखा जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में यात्रा के प्रवेश से महज कुछ दिन पहले कोविड स्थिति की समीक्षा की है।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने बृहस्पतिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में कोविड-19 से संबंधित स्थिति की समीक्षा की।

भाषा

राजकुमार प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version