होम देश मध्य प्रदेश के खरगोन सांप्रदायिक झड़पों में पहली मौत दर्ज, मृतक नगर...

मध्य प्रदेश के खरगोन सांप्रदायिक झड़पों में पहली मौत दर्ज, मृतक नगर पालिका कर्मचारी

30 वर्षीय इबरीश खान के शव को उसके परिवार ने कल रात इंदौर के एमवाय अस्पताल से निकाला. अस्पताल खरगोन से 120 किलोमीटर दूर है.

खरगोन में सुपर गोल्डन बेकरी के अवशेष | प्रतिनिधि छवि | फोटो: बिस्मी तस्कीन | दिप्रिंट

मध्य प्रदेश के खरगोन में 10 अप्रैल को रामनवमी सांप्रदायिक झड़पों में रविवार रात को पहली मौत दर्ज की गई. दंगों में मरने वाले एक लापता व्यक्ति की पहचान उसके परिवार ने की.

30 वर्षीय इबरीश खान के शव को उसके परिवार ने कल रात इंदौर के एमवाय अस्पताल से निकाला. अस्पताल खरगोन से 120 किलोमीटर दूर है.

रिपोर्ट्स में स्थानीय पुलिस के हवाले से कहा गया है कि खान की हत्या झड़प की रात की गई थी. पुलिस ने कहा कि उसका शव अगले दिन 11 अप्रैल को मिला, लेकिन अज्ञात रहा. सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई.

अधिकारियों ने कहा कि शव को इंदौर के अस्पताल ले जाया गया क्योंकि खरगोन में फ्रीजर स्टोर उपलब्ध नहीं था.

खरगोन नगर पालिका के कर्मचारी खान अपने पीछे पत्नी और छोटे बेटे को छोड़ गए हैं.

 

Exit mobile version