होम देश गुरुग्राम में नकदी संकलन वैन से एक करोड़ रुपये की लूट

गुरुग्राम में नकदी संकलन वैन से एक करोड़ रुपये की लूट

गुरुग्राम, 18 अप्रैल (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में सोमवार को नकदी संकलन करने वाली एक वैन से करीब एक करोड़ रुपये लूट लिए गए।

पुलिस ने कहा कि तीन बंदूकधारियों ने गार्ड और वाहन चालक की आंखों में मिर्च का पाउडर फेंका और बंदूक दिखा कर उन्हें बंधक बना लिया। इसके बाद वे पैसे लेकर चंपत हो गए।

पुलिस ने अनुसार घटना दोपहर में करीब पौने तीन बजे हुई जब एस एंड आईबी कंपनी के कर्मचारी सुभाष चौक के पास सोहना रोड पर मारुती के एक शोरूम से नकदी एकत्र करने गए थे। वैन शोरूम के बाहर खड़ी थी जब कंपनी का एक कर्मचारी अखिलेश शोरूम में पैसे लेने गया। वाहन चालक रंजीत और गार्ड विपिन वैन में थे। इस बीच बंदूकधारी तीन लुटेरे वहां आए और उनकी आंखों में लाल मिर्च का पाउडर फेंक दिया।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद उन्होंने उन्हें बंधक बना लिया और करीब एक करोड़ रुपये लेकर भाग गए। पुलिस ने कहा कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

एसीपी सदर अमन यादव ने कहा कि आरोपियों को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा।

विपिन ने पुलिस को बताया कि उन्होंने दस जगहों से रुपये एकत्र किए थे और वैन में एक करोड़ रुपये से अधिक रकम थी जिसे एचडीएफसी बैंक की सेक्टर 53 स्थित शाखा में जमा किया जाना था।

भाषा यश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version