होम देश कोविड-19 संक्रमितों के आंकड़े देश में 206 के पार, इटली और अमेरिका...

कोविड-19 संक्रमितों के आंकड़े देश में 206 के पार, इटली और अमेरिका के हालात बिगड़े

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने लोगों से कोविड 19 महामारी के चलते खुद को अलग रखने की गुजारिश की है. वहीं कांग्रेस नेता चिदंबरम बोले-कुछ दिनों के लिए सब बंद कर दें.

news on coronavorus
प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: कोविड-19 का कहर दुनिया के 156 देशों में अपना कहर बरपा रहा है. वहीं भारत में इसकी चपेट में आए चार लोगों की अबतक मौत हो चुकी है वहीं संक्रमित लोगों का आंकड़ा दो सौ के करीब पहुंचने जा रहा है. जबकि आईसीएमआर ने अपने एक बयान में कहा है कि संक्रमितों की संख्या 206 हो चुकी है. 20 मार्च सुबह 10 बजे तक कोविड 19 के करीब 13,489 लोगों की जांच की गई है.

वहीं दिल्ली सरकार ने सभी प्राइवेट सेक्टरों जिनमें मल्टी नेशनल कंपनिया, आईटी फर्म, इंडस्ट्री, कॉरपोरेट ऑफिस जो एनसीआर में हैं उन्हें उनके कर्मचारियों को 31 मार्च तक घर से काम करने का सुझाव दिया है. वहीं आम जनता से गुजारिश की है कि बहुत जरूरी न हो तो वह घरों से न निकलें वहीं वरिष्ठ लोगों और बच्चों को भी घर में रहने की सलाह दी है.

राज्यों में बढ़े संक्रमित

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अभी तक सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. तीन नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 52 हो गई है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी है.

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से शुक्रवार को एक अन्य व्यक्ति संक्रमित पाया गया और इसके साथ ही राज्य में कोविड 19 संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर तीन हो गई. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को विशाखापट्टम में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया. राज्य में इटली से नेल्लोर आया व्यक्ति 12 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. यह राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला था.

इसके बाद इंग्लैंड से आया एक युवक गुरुवार को संक्रमित पाया गया था. अभी तक यहां भी 19 लोगों के नमूने जांट के लिए भेज गए हैं जिसमें से 3 के मामले पॉजिटिव आए हैं जबकि 12 के परिणामों का इंतजार है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

हाल ही में ब्रिटेन की यात्रा करने वाला कोलकाता का एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इसके साथ पश्चिम बंगाल में इस विषाणु के दूसरे मामले की पुष्टि हुई है. राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि यह व्यक्ति 13 मार्च को ब्रिटेन से लौटा और उसे कोविड-19 के लक्षणों के साथ 19 मार्च को शहर के बेलियाघाट आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारी के अनुसार, मरीज के नमूने लिए गए और राष्ट्रीय हैजा एवं आंत रोग संस्थान से प्राप्त रिपोर्ट में उसके कोरोना वायरस के संपर्क में आने की पुष्टि हुई.

जर्मनी से लौटे बेटे को छुपाने के मामले में रेलवे के एक अधिकारी पर मामला दर्ज किया गया है. इस अधिकारी का बेटा बेंगलुरु में कोविड-19 से संक्रमित पाया गया .

सब कुछ बंद किया जाए: चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कड़े सामाजिक एवं आर्थिक निर्णयों की अपील करते हुए शुक्रवार को कहा कि शहरों एवं नगरों में सब कुछ बंद किया जाना चाहिए. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मैने कल प्रधानमंत्री की ओर से की गई घोषणाओं का समर्थन किया, लेकिन मैं आश्वस्त हूं कि प्रधानमंत्री के पास कड़े सामाजिक एवं आर्थिक कदम उठाने के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचेगा. ‘

पूर्व गृह मंत्री ने कहा, ‘ भारत और विश्व में घटनाक्रमों की समीक्षा करने के बाद मुझे इसको लेकर यकीन है कि नगरों और शहरों में दो-चार सप्ताह तक सब कुछ बंद करने की जरूरत है. ‘उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री के कल के संबोधन से यह आभास हुआ कि वह अभी स्थिति को परख रहे हैं. उन्हें साहसिक ढंग से कदम उठाना चाहिए.

कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध सिर्फ नैतिक साधनों से नहीं लड़ा जा सकता है.’ चिदंबरम ने कहा, ‘आईसीएमआर का कहना है कि यह बीमारी अभी दूसरे चरण में है. यही कदम उठाने का समय है. इस समय को बिना निर्णायक कदम के नहीं बीतने देना चाहिए .’

कोहली ने कहा अलग रहें सुरक्षित रहें

वहीं दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा ने शुक्रवार को संयुक्त अपील जारी करके लोगों से कोविड 19 महामारी के चलते खुद को अलग रखने की गुजारिश की है.

कोहली और अनुष्का ने ट्विटर पर जारी वीडियो में सभी से घरों में रहने के लिये कहा. इससे पहले कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों से घरों में ही रहने की अपील की थी.

कोहली ने कहा ,‘ हम सभी जानते हैं कि यह बहुत कठिन समय है .’

उन्होंने कहा ,‘ इस कोरोना वायरस को फैलने से मिल जुलकर ही रोका जा सकता है, हम अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिये घरों में ही रह रहे हैं . आप भी यही करिये .’

अनुष्का ने कहा ,‘ घर पर रहिये और स्वस्थ रहिये .’ मोदी ने 22 मार्च को ‘जनता कफर्यू ’ की अपील की है जिसमें लोगों से सुबह सात बजे से रात को नौ बजे तक घर से बाहर नहीं निकलने का आग्रह किया गया है .

शेयर बाजार में तेजी

कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए केंद्र सरकार से आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा की उम्मीद के चलते शेयर बाजार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती सत्र के दौरान 500 अंक चढ़ गया. हालांकि ऊपरी स्तर पर शेयर बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली और बाजार अपनी बढ़त बरकरार नहीं रख सका. कारोबारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर चिंता बनी हुई है. इसके चलते सेंसेक्स 573.07 अंकों की बढ़त के बाद तेजी से नीचे गिरा और खबर लिखे जाने तक 195.57 अंकों या 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28,092.66 पर कारोबार कर रहा था.

Exit mobile version