होम देश दिल्ली के वेलकम में दो समूहों में मुठभेड़, दंगे की धारा के...

दिल्ली के वेलकम में दो समूहों में मुठभेड़, दंगे की धारा के तहत FIR दर्ज, 3 गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, दो समुदायों के बच्चों के बीच झगड़ा हो गया, जिससे पथराव हो गया. बुधवार रात करीब 10 बजे घटना हुई.

नई दिल्ली: गुरुवार को नई दिल्ली के फोटो चौक पर दो समूहों के बीच झगड़े के बाद दिल्ली पुलिस ने दंगों की धारा के तहत FIR दर्ज की.

पुलिस ने घटना के सिलसिले में 37 लोगों को हिरासत में लेते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा, ‘फोटो चौक, वेलकम पर दो समूहों के बीच झगड़े के संबंध में दंगे की धारा के तहत FIR दर्ज की गई है. तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 37 लोगों को हिरासत में लिया गया है. आगे की जांच जारी है.’

पुलिस के मुताबिक, दो समुदायों के बच्चों के बीच झगड़ा हो गया, जिससे पथराव हो गया. बुधवार रात करीब 10 बजे घटना हुई.

पुलिस ने कहा, ‘पहले बच्चों के बीच झगड़ा हुआ, फिर यह दो समुदायों के लोगों में फैल गया.’

नॉर्थ ईस्ट के डीसीपी संजय कुमार सैन ने कहा, ‘हमें जानकारी मिली कि फोटो चौक वेलकम पर दो समूहों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पार्क में खेलते समय बच्चों के बीच लड़ाई हुई थी.’

पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि कुछ बदमाशों की पहचान कर ली गई है. पुलिस ने कहा कि आईपीसी और 108 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें: काफी लंबी खिंची जंग से वैश्विक मिलिट्री सप्लाई सिस्टम हुआ तबाह, भारत का आगे आने का वक्त


Exit mobile version