होम देश मुंबई में दाऊद की बहन हसीना पार्कर के घर पर ED ने...

मुंबई में दाऊद की बहन हसीना पार्कर के घर पर ED ने मारा छापा, मनी लॉन्डरिंग मामले में हो रही जांच

ईडी ने दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर के मुंबई के घर पर छापा मारा है. कई अन्य जगहों की भी तलाशी ली जा रही है.

फोटोः एएनआई

नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्डरिंग के मामले में मुंबई में दाऊद इब्राहिम की बहन के घर पर छापा मारा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई में अंडरवर्ल्ड से संबंधित तमाम जगहों पर छापेमारी की गई है.

ईडी की ये कार्रवाई हाल ही में एनआईए द्वारा की गई एक एफआईआर की वजह से की गई है. अधिकारियों का मानना है कि दाऊद इब्राहिम का गैंग वसूली और हवाला के मामले में अभी भी ऐक्टिव है.

माना जा रहा है कि इसमें कुछ नेताओं के नाम भी आ सकते हैं. कहा जा रहा है कि दाऊद अभी भी मुंबई में रियल स्टेट बिजनेस को कंट्रोल करता है. इसके लिए पैसे हवाला के जरिए उसके बिचौलियों को भेजा जाता है. बाद में इस पैसे का प्रयोग राष्ट्र विरोधी और आतंकी गतिविधियों के लिए किया जाता है.


यह भी पढ़ेंः एनसीपी के नेताओं की हो रही है करोड़ों के सिंचाई घोटाले और दाऊद के सहयोगी से संबंध की जांच


 

Exit mobile version