होम देश मनी लॉन्डरिंग मामले में पेश होने के लिए ईडी ने शिवसेना सांसद...

मनी लॉन्डरिंग मामले में पेश होने के लिए ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत को दिया वक्त

ईडी ने राउत को मुंबई वाले ऑफिस में पूछताछ के लिए 11 बजे दिन में पेश होने के लिए कहा था. उन्हें मुंबई के पत्रा चॉल के विकास मामले में समन जारी किया गया था.

शिवसेना नेता संजय राउत । फाइल फोटो

मुंबईः प्रवर्तन निदेशालय ने संजय राउत को मनी लॉन्डरिंग मामले में पूछताछ के लिए कुछ दिनों की मोहलत दे दी है. शिवसेना सांसद के वकील ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी.

वकील ने आगे कहा कि जांच एजेंसी के सामने दस्तावेज पेश करने के लिए 13-14 दिनों के मोहलत की मांग की गई है. राउत के वकील ने कहा, ‘हमने ईडी के सामने पेश होने के लिए कुछ समय मांगने के लिए एप्लीकेशन दी है. ईडी के सामने दस्तावेज पेश करने के लिए हमने 13-14 दिनों का समय मांगा है.’

ईडी ने राउत को मुंबई वाले ऑफिस में पूछताछ के लिए 11 बजे दिन में पेश होने के लिए कहा था. उन्हें मुंबई के पत्रा चॉल के विकास मामले में समन जारी किया गया था.

हालांकि, महाराष्ट्र में चल रहे संकट के बीच राउत ने ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था. इस साल अप्रैल में ईडी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा के नाम में दादर में स्थित एक फ्लैट सहित 11.15 करोड़ रुपये की संपत्ति को अटैच कर लिया था. इसके अलावा अलीबाग के नजदीक किहिम में 8 जमीन के टुकड़े भी अटैच किए गए हैं जो कि संजय राउत की पत्नी और स्वप्ना पाटकर का संयुक्त रूप से है. यह पुनर्विकास स्कैम से जुड़ा हुआ है. स्वप्ना, सुजीत पाटकर की पत्नी हैं जो कि संजय राउत के काफी करीबी हैं.

एजेंसी ने कहा कि जांच से पता चला है कि रियल स्टेट कंपनी एचडीआईएल द्वारा करीब 100 करोड़ रुपये प्रवीण राउत के खाते में ट्रांसफर किया गया जिसे कि बाद में अपने करीबियों, परिवार वालों और बिजनेस इकाइयों ने कई अकाउंट्स में ट्रांसफर किया गया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

प्रवीण राउत एक इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी गुरुआशीष में डायरेक्टर हैं. इससे पहले महाराष्ट्र पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने उन्हें गिरफ्तार किया था.

ईडी द्वारा संजय राउत को ऐसे समय में तलब किया गया है जब महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट अपने चरम पर है और बागी विधायकों की वजह से सरकार गिरने की आशंकाएं बढ़ गई हैं.

बता दें कि इसके अलावा ईडी संजय राउत की पत्नी वर्षा के खिलाफ पीएमसी बैंक मनी लॉन्डरिंग मामले में भी पिछले साल पूछताछ की गई थी. इस मामले में कुछ अन्य लेनदेन के साथ साथ प्रवीण राउत की पत्नी द्वारा संजय राउत को पत्नी को 55 लाख रुपये ट्रांसफर किए जाने के मामले में जांच कर रही है.

पिछले साल ईडी ने प्रवीण राउत की 72 करोड़ रुपये की संपत्ति को अटैच कर लिया था और उनसे व उनकी पत्नी माधुरी राउत से पूछताछ की थी.

एजेंसी का आरोप है कि प्रवीण राउत ने 95 करोड़ रुपये को लोन के रूप में अलग ट्रांसफर किया जिसमें से 1.6 करोड़ रुपये अपनी पत्नी माधुरी राउत के खाते में ट्रांसफर किया जिसे दो बार में 55-55 लाख करके वर्षा राउत को ब्याज मुक्त लोन के रूप में दिया गया.


यह भी पढ़ेंः उद्धव ठाकरे की धर्मनिरपेक्ष-हिंदुत्व वाली राजनीतिक की नाकामी दूसरी पार्टियों के लिए सबक है


 

Exit mobile version