होम देश ED ने गिरफ्तार ‘भूमाफिया’ सुधीर गोयल से जुड़े 10 ठिकानों पर छापेमारी...

ED ने गिरफ्तार ‘भूमाफिया’ सुधीर गोयल से जुड़े 10 ठिकानों पर छापेमारी की

यूपी पुलिस ने 15 दिसंबर को 100 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में गोयल और उसकी पत्नी राखी सहित चार अन्य को गिरफ्तार किया. ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में उसकी जांच कर रही है.

ईडी का लोगो | ट्विटर
ईडी का लोगो | ट्विटर

नई दिल्ली: निवेशकों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में कथित भू-माफिया सुधीर गोयल को गिरफ्तार करने के एक महीने से भी कम समय के बाद, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को बुलंदशहर में गोयल और उसकी पत्नी राखी सहित उनके सहयोगियों से जुड़े 10 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की. दिप्रिंट को इस बारे में जानकारी मिली है.

गोयल, राखी और तीन अन्य को बुलंदशहर में अवैध रूप से खरीदी गई ज़मीन पर अनधिकृत कॉलोनी बनाने और फिर इन भूखंडों को कई निवेशकों को बेचने के आरोप में 15 दिसंबर को पीलीभीत से गिरफ्तार किया गया था.

सबसे महत्वपूर्ण आरोप जिनके तहत यूपी पुलिस ने उन पर मामला दर्ज किया, उनमें 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान), और 506 (आपराधिक धमकी) और उत्तर प्रदेश की गैंगस्टर और असामाजिक गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1986 की धाराएं शामिल हैं.

एजेंसी के सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के लिए सभी पांचों की जांच कर रही है.

ईडी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दायर 18 एफआईआर का संज्ञान लेने और प्रवर्तन शिकायत सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज करने के बाद यह छापेमारी हुई – ईडी के तहत दर्ज एक शिकायत की औपचारिक प्रविष्टि सोमवार को लखनऊ में उसके क्षेत्रीय कार्यालय में की गई. करीब 100 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में यूपी पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

16 दिसंबर को एक संवाददाता सम्मेलन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा ने आरोप लगाया कि गोयल और उनके सहयोगी पहले पर्याप्त मुआवजा दिए बिना किसानों से ज़मीन खरीदेंगे और यहां तक कि कुछ मामलों में उनके बैंक खाते भी रोक दिए जाएंगे.

फिर वे ऐसी ज़मीन पर बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण – सरकारी निकाय जो बुलन्दशहर में निर्माण की मंजूरी देने का प्रभारी था – और उन खरीदारों को भूखंड बेचता था जिन पर पहले से संदेह नहीं था, जो ज्यादातर सेना और पुलिस परिवारों से थे.

पुलिस के अनुसार, संदिग्धों ने ऐसी 10 कॉलोनियां बसाई थीं और ज़मीन के अलग-अलग भूखंडों को एक ही समय में कई खरीदारों के तहत पंजीकृत किया गया था.

शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, जब खरीदारों को धोखाधड़ी का पता चला और उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे, तो उन्हें डराया-धमकाया गया ताकि वे समर्पण कर दें, संदिग्धों ने अधिक खरीदारों को लुभाने में मदद करने के लिए क्षेत्र के “प्रभावशाली लोगों” के साथ उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल किया.

‘सिंडिकेट, अलग-थलग मामले नहीं’

बुलंदशहर पुलिस के सूत्रों के अनुसार, गोयल एक व्यवसायी है और उसे जिले के संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल (जिला निर्माता और व्यापार संघ) का समर्थन था.

दिप्रिंट को जानकारी मिली है कि जब उसे गिरफ्तार किया गया तो जिले के व्यापार संघ ने इसका विरोध किया था.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गोयल ने दो अन्य लोगों, उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नीरज जिंदल और एक स्थानीय अखबार के संपादक सूर्यभूषण मित्तल उर्फ ​​डब्बू के साथ मिलकर काम किया, जिसने कथित तौर पर रैकेट के पीड़ितों को डराने के लिए “फर्जी समाचार छापने” की धमकी दी थी.

माना जाता है कि ईडी ने मंगलवार को जिन परिसरों की तलाशी ली, उनमें उसके ठिकाने भी शामिल थे.

पुलिस के एक अधिकारी ने दिप्रिंट से कहा, “जिंदल ने गोयल को नेताओं से मिलने में मदद की, जबकि डब्बू ने भूमि सौदे के माध्यम से उत्पन्न धन को खर्च करने में मदद की. दोनों ने जिले में सुधीर गोयल के सिंडिकेट को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.”

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों ने “जब भी जांच में कोई हलचल हुई तो जिले में व्यापारिक समुदाय द्वारा विरोध प्रदर्शन और हड़ताल की धमकी देकर” जांच में बाधा डालने की कोशिश की.

गिरफ्तारी के समय गोयल पर 15 मामले थे. सूत्रों ने कहा कि अंततः यह संख्या बढ़कर 18 हो गई क्योंकि अधिक लोग शिकायतें दर्ज कराने के लिए आगे आए और कहा कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी और मामले जोड़े जाएंगे.

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने दिप्रिंट को बताया, “एक ही ज़मीन के टुकड़े के कईं सारे रजिस्ट्रेशन किए गए थे और इस प्रक्रिया में गोयल और उसके गिरोह के सदस्य 11 अवैध कॉलोनियों की बिक्री और खरीद को अंजाम देने में कामयाब रहे. अब जब लोग अपनी शिकायतों के साथ आगे आ रहे हैं, तो हम जिले में उसके द्वारा चलाए जा रहे सिंडिकेट के दायरे के करीब पहुंच रहे हैं.”

This is an updated version of this report.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: कोर्ट ने न्यूज़क्लिक के HR प्रमुख को UAPA मामले में सरकारी गवाह बनने की अनुमति दी, माफ भी किया


 

Exit mobile version