होम देश अर्थजगत अमेरिका में बेरोजगारी लाभ का दावा करने वालों की संख्या 2.86 लाख...

अमेरिका में बेरोजगारी लाभ का दावा करने वालों की संख्या 2.86 लाख हुई

वाशिंगटन, 20 जनवरी (भाषा) अमेरिका में बेरोजगारी लाभ का दावा करने वालों की संख्या तीन महीने के उच्चस्तर पर पहुंच गई है। माना जा रहा है कि कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन की वजह से अमेरिका का रोजगार बाजार प्रभावित हुआ है, जिससे ऐसे दावे भी बढ़े हैं।

श्रम विभाग की बृहस्पतिवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, बेरोजगार लाभ का दावा करने वालों की संख्या 55,000 बढ़कर 2,86,000 पर पहुंच गई है। यह अक्टूबर मध्य से सबसे ऊंचा आंकड़ा है। इसके अलावा यह जुलाई मध्य के बाद से एक सप्ताह में सबसे अधिक वृद्धि है।

यह लगातार तीसरा सप्ताह है जबकि बेरोजगार लाभ का दावा करने वाले अमेरिकियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

कॉन्टिन्जेंट मैक्रो एडवाइजर्स के विश्लेषकों ने कहा कि अभी बेरोजगारी लाभ के लिए दावा करने वालों की संख्या एक सप्ताह और बढ़ेगी।

एपी अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version