होम देश अर्थजगत RBI ने हर दो महीने में होने वाली मौद्रिक नीति समिति की...

RBI ने हर दो महीने में होने वाली मौद्रिक नीति समिति की बैठक को टाला, ब्याज दरों पर होना था फैसला

आरबीआई की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा मंगलवार से शुरू होनी थी, जो तीन दिनों तक चलती. इस दौरान मुख्य रूप से ब्याज दरों पर फैसला किया जाना था.

news on RBI
भारतीय रिजर्व बैंक का मुंबई हेडक्वार्टर.

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को कहा कि उसने इस सप्ताह होने वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक को टालने का फैसला किया है और नई तारीखों की घोषणा शीघ्र की जाएगी.

केंद्रीय बैंक ने हालांकि बैठक को टालने का कोई कारण नहीं बताया.

आरबीआई की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा मंगलवार से शुरू होनी थी, जो तीन दिनों तक चलती. इस दौरान मुख्य रूप से ब्याज दरों पर फैसला किया जाना था.

आरबीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘29 सितंबर, 30 और एक अक्टूबर, 2020 के दौरान एमपीसी की बैठक होनी थी… उसे अब टाला जा रहा है. एमपीसी की बैठक की तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी.’

आरबीआई समिति में नए बाहरी सदस्यों पर सरकार के फैसले का इंतजार कर रहा है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

आरबीआई अधिनियम के अनुसार एमपीसी के बाहरी सदस्यों का कार्यकाल चार वर्ष का होता है.


यह भी पढ़ें: कृष्ण जन्मभूमि पर अखाड़ा परिषद ने बुलाई बैठक, तीर्थ पुरोहित महासभा ने कहा- मथुरा की शांति बिगाड़ने की हो रही है कोशिश


 

Exit mobile version