होम देश अर्थजगत रूस-यूक्रेन संबंधित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मुद्दों के हल के लिए ‘हेल्प डेस्क’ शुरू

रूस-यूक्रेन संबंधित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मुद्दों के हल के लिए ‘हेल्प डेस्क’ शुरू

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी सैन्य संघर्ष के कारण व्यापारियों के मुद्दों का हल और समाधान करने के लिए एक ‘हेल्प डेस्क’ की स्थापना की है।

मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार निर्यात और आयात समुदाय अपनी परेशानियों का विवरण विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की वेबसाइट पर डाल सकते हैं।

डीजीएफटी ने एक अधिसूचना में कहा, ‘वाणिज्य विभाग/डीजीएफटी ने तत्काल प्रभाव से भारत के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार से संबंधित मुद्दों का हल और उपयुक्त समाधान प्राप्त करने के लिए एक ‘हेल्प डेस्क’ शुरू किया है।’

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version