होम देश अर्थजगत कमजोर मांग से ग्वारगम वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर मांग से ग्वारगम वायदा कीमतों में गिरावट

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के अनुरूप व्यापारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को ग्वारगम की कीमत 66 रुपये की गिरावट के साथ 11,670 रुपये प्रति पांच क्विन्टल रह गई।

एनसीडीईएक्स में ग्वारगम के फरवरी माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 66 रुपये अथवा 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,670 रुपये प्रति पांच क्विन्टल रह गई जिसमें 47,230 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि हाजिर बाजार में कमजोर मांग और उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति बढ़ने के कारण ग्वारगम वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।

भाषा राजेश राजेश

राजेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version