होम देश अर्थजगत क्योरफूड्स ने मिल्कशेक ब्रांड फ्रोजन बॉटल में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

क्योरफूड्स ने मिल्कशेक ब्रांड फ्रोजन बॉटल में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) क्योरफूड्स ने प्रमुख मिल्कशेक ब्रांड फ्रोजन बॉटल में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। क्लाउड किचन कंपनी क्योरफूड्स के पास ईटफिट, केकजोन और ग्रेट इंडियन खिचड़ी जैसे ब्रांड हैं।

फ्रोजन बॉटल ब्रांड वर्ष 2017 में प्रांशुल यादव ने शुरू किया था। फिलहाल इस ब्रांड के 25 शहरों में 110 आउटलेट हैं। यह कंपनी विभिन्न प्रकार के थिकशेक, मिल्कशेक और आइसक्रीम की बिक्री करती है।

क्योरफूड्स के मुख्य कारोबार अधिकारी गोकुल कांधी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘हाल के वर्षों में देश में फ्रोजन डेजर्ट और मिल्कशेक का बाजार तेजी से बढ़ा है। फ्रोजन बॉटल जैसा लोकप्रिय ब्रांड हमारे डेजर्ट पोर्टफोलियो में शामिल हो गया है। इससे सभी श्रेणियों में हमारे पांच डेजर्ट ब्रांड हो गए हैं।’’

हालांकि, कंपनी ने इस सौदे के वित्तीय पक्ष का खुलासा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि आगे चलकर कंपनी अपने साथ अन्य ब्रांड जोड़ने का भी इरादा रखती है।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version