होम देश अर्थजगत देश में 50 स्टार्टअप की वैल्यू होने वाली है एक अरब डॉलर,...

देश में 50 स्टार्टअप की वैल्यू होने वाली है एक अरब डॉलर, 2022 में इनकी संख्या होगी 100 के पारः रिपोर्ट

सोमवार को आई इस रिपोर्ट में कहा गया कि 2022 में एक अरब डॉलर से अधिक वैल्यू वाले स्टार्टअप की कुल संख्या 100 से अधिक हो सकती है.

news on unemployment
स्टार्टअप इंडिया के लिए रजिस्ट्रेशन कराते स्टूडेंट्स, फाइल फोटो, प्रतीकात्मक तस्वीर | PIB

मुंबईः सलाहकार फर्म पीडब्ल्यूसी इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में करीब 50 स्टार्टअप 2022 में यूनीकॉर्न बन सकते हैं, यानी उनका मूल्यांकन बढ़कर एक अरब डॉलर से अधिक हो सकता है.

सोमवार को आई इस रिपोर्ट में कहा गया कि 2022 में एक अरब डॉलर से अधिक वैल्यू वाले स्टार्टअप की कुल संख्या 100 से अधिक हो सकती है.

भारत में 2021 के दौरान सूचीबद्ध और गैर-सूचीबद्ध कंपनियों के मूल्यांकन में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली और इस दौरान यूनीकॉर्न की संख्या बढ़कर 68 हो गई. देश ने 2021 में 43 यूनीकॉर्न जोड़े.

पीडब्ल्यूसी इंडिया के मुताबिक सिर्फ अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम में 10 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का निवेश किया गया.

फर्म के पार्टनर अमित नवका ने कहा कि कैलेंडर वर्ष 2021 में वृद्धि स्तर के सौदे तेजी से बढ़े, जो यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल करने की क्षमता रखने वाली कंपनियों के मजबूत आधार को दर्शाता है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा कि स्टार्टअप के प्रति बाजार की धारणा अनुकूल है, और 2022 के अंत तक यूनिकॉर्न की संख्या 100 से अधिक हो जाएगी.


यह भी पढ़ेंः संवत 2078 में शेयर बाज़ार के लिए आपके पास पैनी नज़र और जोखिम उठाने की भूख क्यों होनी चाहिए


 

Exit mobile version