होम देश अर्थजगत एयरब्रिक इन्फ्रा का चालू वित्त वर्ष में बिक्री ऑर्डर 300 प्रतिशत बढ़कर...

एयरब्रिक इन्फ्रा का चालू वित्त वर्ष में बिक्री ऑर्डर 300 प्रतिशत बढ़कर 90 लाख डॉलर रहने का अनुमान

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) वाणिज्यिक जगहों के साज-सज्जा और निर्माण से जुड़ी स्टार्टअप कंपनी एयरब्रिक इन्फ्रा ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 में बिक्री ऑर्डर 300 प्रतिशत बढ़कर 90 लाख डॉलर रहने का अनुमान जताया है।

स्टार्टअप कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि एयरब्रिक इंफ्रा का गठन 2023 में हुआ और कंपनी ने संचालन के पहले वर्ष में 30 लाख डॉलर का बिक्री लक्ष्य हासिल किया है।

बयान के अनुसार कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बिक्री ऑर्डर तीन गुना बढ़कर 90 लाख डॉलर होने का लक्ष्य रखा है।

कंपनी की उपलब्धियों पर एयरब्रिक इन्फ्रा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजीव भंडारी ने कहा, ‘‘अपने संचालन के पहले वर्ष में हमने जो हासिल किया है, उस पर हमें गर्व है। हमारी सफलता हमारी टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ-साथ हमारे ग्राहकों के भरोसे और समर्थन का प्रमाण है।’’

भविष्य की योजनाओं पर उन्होंने कहा, ‘‘ हम आगे आने वाले अवसरों को लेकर उत्साहित हैं और वृद्धि तथा नवोन्मेष की अपनी यात्रा को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

भाषा निहारिका रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version