होम देश अर्थजगत इंडियन ओवरसीज बैंक ने चौथी तिमाही में 810.42 करोड़ रुपये का शुद्ध...

इंडियन ओवरसीज बैंक ने चौथी तिमाही में 810.42 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

चेन्नई, नौ मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 810.42 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया है।

यहां के मुख्यालय वाले बैंक ने पिछले वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 655.63 करोड़ रुपये का एकीकृत मुनाफा दर्ज किया था। 31 मार्च, 2024 को समाप्त वर्ष के लिए एकीकृत शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के 2,103.99 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,665.66 करोड़ रुपये हो गया।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बैंक की एकीकृत कुल आय पिछले साल की समान तिमाही के 6,630.57 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,112.67 करोड़ रुपये हो गई। पूरे वित्त वर्ष के लिए बैंक की एकीकृत कुल आय बढ़कर 29,730.97 करोड़ रुपये हो गई, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 23,523.42 करोड़ रुपये थी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version