होम देश भूकंप से पीओके में बड़ा नुकसान, दिल्ली-एनसीआर भी हिला

भूकंप से पीओके में बड़ा नुकसान, दिल्ली-एनसीआर भी हिला

मौसम विभाग के अनुसार, कश्मीर के पास भारत-पाकिस्तान सीमा पर शाम 4.31 बजे 6.3 रेक्टर स्केल की तीव्रता का भूकंप आया.

news on earthquake
भूकंप | प्रतीकात्मक तस्वीर | एएनआई

नई दिल्ली : जम्मू एवं कश्मीर के पास भारत-पाकिस्तान सीमा पर रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता के भूकंप के बाद दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भी मंगलवार शाम भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. मौसम विभाग के अनुसार, कश्मीर के पास भारत-पाकिस्तान सीमा पर शाम 4.31 बजे 6.3 रेक्टर स्केल की तीव्रता का भूकंप आया.

https://twitter.com/ANI/status/1176458564434460674

इसके बाद दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, कश्मीर और उत्तराखंड में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए.

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीओके के मीरपुर में भूकंप के चलते 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल है.

शिमला के मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने आईएएनएस से कहा, ‘रिक्टर स्केल पर 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके शाम 4.31 बजे कुछ सेकेंड के लिए महसूस किए गए.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

https://twitter.com/ANI/status/1176475783251947520

अभी तक किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.

(आईएएनएस इनपुट्स के साथ )

Exit mobile version