होम देश DRDO की कोविड रोधी दवा 2-DG को DCGCI से आपात मंजूरी, शरीर...

DRDO की कोविड रोधी दवा 2-DG को DCGCI से आपात मंजूरी, शरीर में वायरस को बढ़ने से रोकने में है कारगर

मंत्रालय ने बताया है कि क्लिनिकल परीक्षण में सामने आया है कि 2-डीजी दवा अस्पताल में भर्ती मरीजों के तेजी से ठीक होने में मदद करती है, अतिरिक्त ऑक्सीजन पर निर्भरता कम करती है.

news of covid
कोविड-19 के लिए स्वाब सैंपल लेते मेडिक्स | प्रतीकात्मक तस्वीर | पीटीआई

नई दिल्ली: भारत के औषधि महानियंत्रक ने डीआरडीओ द्वारा विकसित कोविड रोधी दवा को आपात इस्तेमाल के लिये मंजूरी दी. यह दवा वायरस को बढ़ने से रोकने में मददगार है. शनिवार को रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि कोविड रोधी दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) डीआरडीओ द्वारा हैदराबाद स्थित डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के साथ मिलकर विकसित की गई है.

मंत्रालय ने बताया है कि क्लिनिकल परीक्षण में सामने आया है कि 2-डीजी दवा अस्पताल में भर्ती मरीजों के तेजी से ठीक होने में मदद करती है, अतिरिक्त ऑक्सीजन पर निर्भरता कम करती है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

रक्षा मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक डीआरडीओ ने कोविडरोधी दवा 2-डीजी विकसित की है जो पाउडर के रूप में पैकेट में आती है, इसे पानी में घोल कर पीना होता है.

मंत्रालय ने कहा है कि डीआरडीओ की 2-डीजी दवा वायरस से संक्रमित कोशिका में जमा हो जाती है और वायरस की वृद्धि को रोकती है.

रक्षा मंत्रालय ने डीआरडीओ द्वारा विकसित कोविड-19 रोधी दवा के बारे में कहा कि वायरस से संक्रमित कोशिका पर चुनिंदा तरीके से काम करना इस दवा को खास बनाता है.

Exit mobile version