होम देश हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला स्काईवे परीक्षण के आधार पर दो घंटे और...

हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला स्काईवे परीक्षण के आधार पर दो घंटे और संचालित किया जाएगा

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश), चार जून (भाषा) बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के मद्देनजर धर्मशाला स्काईवे ने अगले 15 दिनों तक प्रतिदिन और दो घंटे रोपवे सेवा परीक्षण के आधार पर संचालित करने का निर्णय लिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक रोपवे सेवा हमेशा की तरह सुबह 10 बजे अपनी सेवाएं फिर से शुरू करेगा और अब यह शाम छह बजे के बजाय रात आठ बजे तक संचालित होगी। यह फैसला विभिन्न हितधारकों से सुझाव मिलने के बाद लिया गया।

धर्मशाला रोपवे लिमिटेड की निदेशक नेहा पंडित ने कहा, “हमने परीक्षण के आधार पर रोपवे सेवा के घंटे बढ़ा दिए हैं ताकि अधिक से अधिक लोग इस मौसम में परिवहन के इस नए तरीके का अनुभव कर सकें। विस्तारित अवधि पर हमारे मेहमानों और अन्य हितधारकों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर आगे के निर्णय लिए जाएंगे। अब तक एक लाख से अधिक लोग रोपवे सेवाओं का उपयोग कर चुके हैं।’

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 19 जनवरी को धर्मशाला स्काईवे का उद्घाटन किया था।

पर्यटक धर्मशाला से मैक्लोडगंज सिर्फ पांच मिनट में पहुंच सकते हैं, जबकि सड़क मार्गसे 45 मिनट समय लगता है।

धर्मशाला स्काईवे टाटा समूह द्वारा विकसित एक हवाई रोपवे परियोजना है, जिसने दो पर्यटन केंद्रों के बीच की दूरी को नौ किलोमीटर से घटाकर केवल 1.8 किमी कर दी है।

भाषा रवि कांत सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version