होम देश दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा – अगर AAP सत्ता...

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा – अगर AAP सत्ता में आयी तो पंजाब पराली जलाने से मुक्त होगा

राय ने कहा कि दिल्ली ने 'पूसा जैव-अपघटक' के रूप में पराली जलाने की समस्या का समाधान दिया है और दिल्ली की तरह ही इसे पंजाब के सभी जिलों में मुफ्त में वितरित किया जाएगा.

news on pollution
पंजाब में पराली और उसकी खूंट जलाता किसान, फाइल फोटो | Neil Palmer | Wikimedia commons

नई दिल्ली : दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो राज्य पराली जलाने की समस्या से मुक्त हो जाएगा। पंजाब में सालाना लगभग दो करोड़ टन धान की भूसी पैदा होती है.

पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

राय ने कहा कि दिल्ली ने ‘पूसा जैव-अपघटक’ के रूप में पराली जलाने की समस्या का समाधान दिया है और दिल्ली की तरह ही इसे पंजाब के सभी जिलों में मुफ्त में वितरित किया जाएगा.

राय ने कहा, ‘अगर राज्य में आप की सरकार बनती है तो पंजाब पराली जलाने से मुक्त हो जाएगा. हम पंजाब में जिला प्रशासन के जरिए खेतों में जैव अपघटक का मुफ्त में छिड़काव करेंगे, जिस तरह हम दिल्ली में करते रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘यह इतना कठिन नहीं है (लाखों एकड़ जमीन पर जैव अपघटक का छिड़काव). इसे करने के लिए केवल इच्छाशक्ति की जरूरत है. हम इसे सकारात्मक रूप से करेंगे.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

मंत्री ने कहा कि यह फसल अवशेष प्रबंधन के लिए किए जा रहे अन्य उपायों जितना महंगा नहीं पड़ेगा.

पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 15 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच धान की कटाई के मौसम के दौरान पराली जलाने के मामले सामने आते हैं क्योंकि किसान गेहूं और आलू की खेती से पहले फसल के अवशेषों को जल्दी से हटाने के लिए खेतों में आग लगा देते हैं. यह दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में वृद्धि के प्रमुख कारणों में से एक है.

Exit mobile version