होम देश कोरोनावायरस संक्रमण से सीआरपीएफ जवान की दिल्ली में हुई मौत

कोरोनावायरस संक्रमण से सीआरपीएफ जवान की दिल्ली में हुई मौत

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत लगभग दस लाख कर्मियों वाले केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में कोविड-19 महामारी के कारण होने वाली यह पहली मौत है.

news on coronavirus
आइसोलेशन वार्ड की फाइल फोटो, दिल्ली.

नई दिल्ली: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 55 वर्षीय एक कर्मी की कोरोनावायरस संक्रमण से मंगलवार को मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत लगभग दस लाख कर्मियों वाले केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में कोविड-19 महामारी के कारण होने वाली यह पहली मौत है.

मृतक सीआरपीएफ में उप निरीक्षक (एसआई) के पद पर तैनात था और कुछ दिन पहले संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ’55 वर्षीय कर्मी की कोविड-19 संक्रमण से मंगलवार को मौत हो गई. वह दिल्ली स्थित बल की 31वीं बटालियन में तैनात था.’

उन्होंने कहा कि एसआई असम के बारपेटा जिले का निवासी था और पहले से मधुमेह तथा उच्च रक्त चाप से ग्रसित था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बटालियन के कम से कम 31 अन्य कर्मियों को भी कोरोनावायरस संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया है.

ऐसी आशंका है कि संक्रमण के शिकार हुए सहकर्मी के संपर्क में आने से उन्हें संक्रमण हुआ होगा.

सीमा सुरक्षा बल और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कुछ कर्मियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है.

Exit mobile version