होम देश अपराध NSA अजित डोभाल की सुरक्षा में चूक, आरोपी ने कहा, ‘मुझे रिमोट...

NSA अजित डोभाल की सुरक्षा में चूक, आरोपी ने कहा, ‘मुझे रिमोट से कंट्रोल किया जा रहा है’

एनएसए अजित डोभाल दिल्ली के हाई सिक्योरिटी वाले क्षेत्र लुटियंस जोन के 5 जनपथ बंगले में रहते हैं. उन की कोठी के करीब ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का घर भी है.

News on Ajit Doval
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल | फोटो / गेटी इमेज

नई दिल्ली: बुधवार को नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (एनएसए) अजीत डोभाल के घर में एक शख्स ने जबरन कार घुसाने की कोशिश की. रिपोर्ट्स के मुताबिक डोभाल के घर इस सिक्योरिटी ब्रीच को सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर अंजाम दिया गया. दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि गाड़ी में बैठे शख्स को सुरक्षा बलों ने वक्त रहते पकड़ लिया और बाद में उस हिरासत में ले लिया.

दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा कि प्राथमिक जांच के मुताबिक गाड़ी चलाने वाला शख्स मानसिक रूप से परेशान है. रिपोर्ट्स के अनुसार सिक्योरिटी ब्रीच करने वाले शख्स की पहचान बेंगलूरु के शांतनु रेड्डी के तौर पर हुई है. उसने नोएडा से लाल रंग की एक एसयूवी किराए पर लेकर डोभाल के घर में जबरन प्रवेश करने की कोशिश की.

खबरों के मुताबिक जब रेड्डी को हिरासत में लिया गया तो उसने कहा कि उसकी बॉडी में एक चिप लगी है और उसे रिमोट से कंट्रोल किया जा रहा है. हालांकि उसके पास से इस तरह की कोई चिप नहीं मिली है. साथ ही उसने डोभाल से मिलने का आग्रह किया और कहा कि डोभाल ही उसकी समस्या का हल कर सकते हैं.

फिलहाल दिल्ली पुलिस इस पूरी घटना की जांच कर रही है और एहतियात के तौर पर इलाके में कड़ी सुरक्षा कर दी गई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रेड्डी ने किस मकसद से एनएसए के घर में सिक्यूरिटी ब्रीच करने की कोशिश की.

बता दें कि एनएसए अजित डोभाल दिल्ली के हाई सिक्योरिटी वाले क्षेत्र लुटियंस जोन के 5 जनपथ बंगले में रहते हैं. उन की कोठी के करीब ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का घर भी है.


यह भी पढ़ें: अजित डोभाल गलत हैं; सिविल सोसाइटी से कोई खतरा नहीं है, हमने मेघालय में उग्रपंथियों को नाकाम किया


Exit mobile version