होम देश अपराध झांसी में MLC चुनाव की मतगणना के वक्त पुलिस से भिड़े BJP...

झांसी में MLC चुनाव की मतगणना के वक्त पुलिस से भिड़े BJP कार्यकर्ता, वीडियो वायरल

वीडियो वायरल होने के बाद झांसी पुलिस का कहना था बीजेपी नेताओं को मतगणना स्थल से बाहर निकालने के दौरान उनकी झड़प हुई थी लेकिन मारपीट से इंकार किया है.

झांसी के पुलिस से बीजेपी कार्यकर्ताओं से झड़प के वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

लखनऊ: झांसी में एमएलसी स्नातक चुनाव की मतगणना के दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वायरल वीडियो में एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी के साथ बीजेपी कार्यकर्ता धक्का-मुक्की करते हुए नजर आ रहे हैं.

वीडियो में बीजेपी MLA रवि शर्मा और राजीव सिंह पारीछा के सामने पुलिस से अभद्रता की जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद झांसी पुलिस का कहना था बीजेपी नेताओं को मतगणना स्थल से बाहर निकालने के दौरान उनकी झड़प हुई थी लेकिन पुलिस ने मारपीट से इंकार किया है.

एसएसपी दिनेश कुमार ने अपने बयान में कहा- झांसी में एमएलसी चुनाव की मतगणना के वक्त में कुछ मिसअंडरस्टैंडिंग हुई थी. एसपी सिटी पर कोई हमला नहीं हुआ है. कुछ लोग अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे तो झड़प हुई है, धक्का-मुक्की हुई है. कोई इसमें घायल नहीं है. कुछ लोग इसे मारपीट के तौर पर प्रचारित कर रहे हैं जो कि गलत है.

दरअसल, मतगणना के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के बढ़त बनाने की जानकारी मिलने के बाद बीजेपी के दोनों विधायक और कार्यकर्ता मतगणना स्थल पर पहुंचे थे. इसी दौरान काउंटिंग सेंटर के गेट पर मौजूद एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी और उनकी टीम के लोगों ने बीजेपी नेताओं को अंदर जाने से रोका जिसके बाद बवाल शुरू हुआ. इस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया इससे आक्रोशित दोनों विधायक बाहर धरने पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इसके थोड़ी देर के बाद कुछ लोगों के साथ विधायकों को अंदर जाने दिया गया लेकिन बीजेपी के बाकी कार्यकर्ताओं को बाहर ही रोक दिया गया.

Exit mobile version