होम देश हांगकांग से 2900 ऑक्सीजन कंसेनट्रेटर्स लेकर स्पाइसजेट का ए-340 विमान दिल्ली पहुंचा

हांगकांग से 2900 ऑक्सीजन कंसेनट्रेटर्स लेकर स्पाइसजेट का ए-340 विमान दिल्ली पहुंचा

कोरोना वायरस की दूसरी लहर से भारत बुरी तरह प्रभावित हुआ है और कई राज्यों के अस्पतालों में टीका, ऑक्सीजन, दवाएं, उपकरण और बिस्तरों की कमियां हैं.

स्पाइसजेट एयरक्रॉफ्ट फाइल फोटो, प्रतीकात्मक तस्वीर

नयी दिल्ली : स्पाइसजेट ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने ए-340 विमान का इस्तेमाल कर हांगकांग से 2900 ऑक्सीजन कंसेनट्रेटर्स लेकर आयी है.

इसने बताया कि विमान शुक्रवार की सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा.

कोरोना वायरस की दूसरी लहर से भारत बुरी तरह प्रभावित हुआ है और कई राज्यों के अस्पतालों में टीका, ऑक्सीजन, दवाएं, उपकरण और बिस्तरों की कमियां हैं.


यह भी पढ़ें : CM येदियुरप्पा ने कहा- लोग सहयोग नहीं करेंगे तो कर्नाटक में लॉकडाउन लगना निश्चित है


प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया, ‘एयरलाइन अमेरिका, हांगकांग, सिंगापुर और चीन से अभी तक 13,950 से अधिक ऑक्सीजन कंसेनट्रेटर्स लेकर आ चुकी है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,14,188 नए मामले सामने आने के साथ भारत में कोविड-19 के कुल मामले 2,14,91,598 हो गए हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 36 लाख से अधिक हो गई है.

आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 3915 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 2,34,083 हो गई है.

Exit mobile version