होम अंंदर की बात प्रियंका गांधी के लिए लखनऊ में ढूंढ़ा जा रहा है घर, यहीं...

प्रियंका गांधी के लिए लखनऊ में ढूंढ़ा जा रहा है घर, यहीं से करेंगी चुनावी तैयारी

पार्टी से जुड़े सूत्रों की मानें तो गोखले मार्ग पर कांग्रेस की पूर्व सांसद और गांधी परिवार की रिश्तेदार शीला कौल की प्राॅपर्टी है. ऐसे में प्रियंका वहां रह सकती हैं.

news on politics
प्रियंका गांधी की फाइल फोटो.

लखनऊ : टीम प्रियंका कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी के लिए यूपी की राजधानी लखनऊ में मकान की तलाश कर रही है. पार्टी से जुड़े सूत्रों की मानें तो लखनऊ के गोखले मार्ग व गोमती नगर इलाके में एक-एक मकान देखा गया है. गांधी जयंती के मौके पर जब प्रियंका लखनऊ आईं तो कुछ मिनट के लिए गोखले मार्ग स्थित घर देखने भी गईं. हालांकि, इस बात की जानकारी मीडिया को नहीं दी गई. मीडिया को जारी प्रियंका के शेड्यूल में इसे ‘रिजर्व’ समय बताया गया.

पार्टी से जुड़े सूत्रों की मानें तो गोखले मार्ग पर कांग्रेस की पूर्व सांसद और गांधी परिवार की रिश्तेदार शीला कौल की प्राॅपर्टी है. शीला का परिवार अब वहां नहीं रहता. ऐसे में प्रियंका वहां रह सकती हैं. प्रियंका ने अपनी टीम के साथ जाकर खुद घर को देखा. प्रियंका गांधी को एसपीजी सुरक्षा मिली है, ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर भी तमाम पहलुओं को देखा जा रहा है. वहां से माॅल एवेन्यू स्थित कांग्रेस यूपी हेड ऑफिस की दूरी भी महज़ 3 किलोमीटर है. इसके अलावा गोमती नगर इलाके में भी प्रियंका के लिए घर ढूंढ़ा जा रहा है.

सूत्रों की मानें तो दोनों में से एक जगह प्रियंका घर ले सकती हैं. बता दें कि यूपी इंचार्ज बनने के बाद प्रियंका गांधी जब भी लखनऊ आईं तो होटल में रुकीं. बीते लोकसभा चुनाव के दौरान वह रायबरेली के भुएमऊ गेस्ट हाउस में रुकीं. अब 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वह यूपी को अधिक समय देना चाहती हैं. इसी कारण उनके लिए लखनऊ में घर ढूंढ़ा जा रहा है.

Exit mobile version